लखनऊ : इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हाल ही में सिविल पुलिस के करीब 22 सौ दारागाओं के इंस्पेक्टर के पद पर हुई प्रोन्नति को अपने अग्रिम आदेशों के आधीन कर लिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि यदि इन दारोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन का पत्र दिया जाता है तो उसमें यह उल्लेख किया जाये कि उनका प्रमोशन कोर्ट के इस केस में पारित होने वाले अग्रिम आदेशों के आधीन रहेगा। साथ ही कोर्ट ने सरकार को मामले में अपना पक्ष रखने का आदेश भी दिया है। मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। यह आदेश जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने करीब तीन दर्जन दारोगाओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। ये दारोगा पीएसी में तैनात है।
Thursday, March 22, 2018
Related Post
कनिष्ठ सहायक के 1681 और पदों पर होंगी भर्तियांकनिष्ठ सहायक के 1681 और पदों पर होंगी भर्तियांलखनऊ : प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े
मुख्य सेविका परीक्षा : 25-25 हजार में रुपये भेजे गए थे सॉल्वर, मास्टरमाइंड बिहार कीमुख्य सेविका परीक्षा : 25-25 हजार में रुपये भेजे गए थे सॉल्वर, मास्टरमाइंड बिहार कीलखनऊ। यूपीएसएसएस
मौका : ग्राम्य विकास विभाग में भरे जाएंगे 35,500 पदमौका : ग्राम्य विकास विभाग में भरे जाएंगे 35,500 पद लखनऊ : ग्राम्य विकास विभाग व ग्रामीण अभियं
प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से, सिपाही पद के लिए साढ़े 15 लाख महिलाओं समेत 48 लाख अभ्यर्थी दो दिन में होंगे शामिलप्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से, सिपाही पद के लिए साढ़े 15 लाख महिलाओं समेत 48 लाख अभ्यर्थी
अब अग्निवीर बनने के लिए देनी पड़ेगी और कड़ी परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024 में पहली भर्ती के लिए पंजीकरण आज से, 22 मार्च तक चलेगी प्रक्रियाअब अग्निवीर बनने के लिए देनी पड़ेगी और कड़ी परीक्षा, राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024 में पहली भर्ती के
सहकारिता विभाग में नए साल 2024 में होंगी बंपर भर्तीसहकारिता विभाग में नए साल 2024 में होंगी बंपर भर्ती लखनऊ : नये साल 2024 में सहकारिता विभाग व स
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment