Searching...
Friday, March 30, 2018

पीसीएस प्री 2017 परीक्षा का परिणाम बदलने का आदेश, प्रश्नों के गलत उत्तर का मामला, हाई कोर्ट ने दिए एक प्रश्न रद और दो का उत्तर बदलने के निर्देश

इलाहाबाद  : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसले में पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बदलने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि उप्र लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन कर पुन: रिजल्ट जारी करे। इसमें गलत उत्तर विकल्प वाले एक सवाल को निरस्त करने और दो सवालों के उत्तर विकल्प सही करते हुए पुनमरूल्यांकित करना है। कोर्ट ने यह भी कहा कि संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। 



यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की खंडपीठ ने राहुल सिंह समेत 119 अभ्यर्थियों की याचिका निस्तारित करते हुए दिया। कोर्ट ने कुछ सवालों के गलत उत्तर के चलते दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी करने को औचित्यपूर्ण नहीं माना।

■ नए परिणाम में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य

■ परीक्षा दोबारा कराने की मांग को औचित्यपूर्ण नहीं माना

0 comments:

Post a Comment