Searching...
Wednesday, July 29, 2015

मोबाइल फोन के बगैर नहीं होगा पंजीयन, सेवायोजन विभाग ने पंजीयन के नियमों में किया बदलाव, बेरोजगारों को अब लगानी होगी फोटो

  • मोबाइल फोन के बगैर नहीं होगा पंजीयन
  • सेवायोजन विभाग ने पंजीयन के नियमों में किया बदलाव
  • पंजीकरण और नवीनीकरण के दौरान बेरोजगारों को लगानी होगी फोटो

यदि आप बेरोजगार है और नौकरी के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल फोन होना अनिवार्य है। इसके बगैर आपका न तो पंजीयन होगा और न ही आप अपने पंजीयन का नवीनीकरण ही करा सकेंगे। सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था के साथ ही यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

आपको को सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा हो, लेकिन यह हकीकत है कि आप बेरोजगार भले ही हों लेकिन आपके पास मोबाइल फोन होना जरूरी है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को सेवायोजन विभाग ने अमली जामा पहना दिया है। एक मई को मुख्यमंत्री ने विभाग के कायाकल्प करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत विभाग का वेबपोर्टल (सेवायोजन डॉट ओआरजी) बनाया गया। इस पर बेरोजगारों को न केवल घर बैठे नौकरी की जानकारी मिलेगी बल्कि बेरोजगार सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन और नवीनीकरण भी करा सकेंगे। इस से राजधानी समेत प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत 72 लाख बेरोजगारों को प्रभावित करेगी। 

मोबाइल के पीछे मंशा यह है कि पंजीयन के दौरान जो मोबाइल नंबर आप देंगे उस पर तुरंत पासवर्ड आएगा जिसके आधार पर आप अपना पंजीयन कार्ड निकाल सकेंगे। फोटो लगेगी तो यह पता चलेगा कि आपके अलावा उस मोबाइल नंबर वाला दोबारा पंजीयन नहीं करा सकेगा। पुरानी व्यवस्था के तहत न तो फोटो लगती थी और न ही मोबाइल नंबर ही देना होता था जिससे छात्रों को नौकरी के लिए बुलाने और पहचान करने में परेशानी होती थी। इस से बेरोजगारों को नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे। बेरोजगारों की सुविधा के लिए राजधानी के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन के लिए दो काउंटरों का संचालन शुरू हो गया है। 


इनका रखें ध्यान

  • सेवायोजन डॉट ओआरजी पर ही ऑनलाइन पंजीयन कराएं।
  • पंजीयन के दौरान अपनी योग्यता की मूलप्रति की स्कैन कॉपी अवश्य लगाएं।
  • अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य अपलोड करें।
  • नवीनीकरण कराने वाले भी अपने सभी मूल दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अपने कंप्यूटर या साइबर कैफे से भी पंजीयन कराया जा सकता है।
  • बेरोजगार अपना मोबाइल नंबर ही लिखे क्योंकि सभी जानकारियां आपको उसकी नंबर पर मिलेगी।
  • उसी नंबर पर पासवर्ड आएगा, पासवर्ड न होने पर आपका पंजीयन निरस्त हो जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

बेरोजगारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत अब बेरोजगारों को अपना एक फोटो और मोबाइल फोन नंबर देना होगा। यह तत्काल प्रभाव से चल रही है। -प्रतिभा त्रिपाठी, सहायक निदेशक सेवायोजन

0 comments:

Post a Comment