Searching...
Thursday, November 30, 2023

आरओ/एआरओ भर्ती के लिए 11 फरवरी को परीक्षा

आरओ/एआरओ भर्ती के लिए 11 फरवरी को परीक्षा


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तिथि घोषित कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक होगी। पिछली परीक्षाओं के मुकाबले इस बार केंद्रों की संख्या अधिक होगी।


आयोग ने नौ अक्तूबर 2023 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन की अंतिम तिथि नौ नवंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर :14 नवंबर कर दिया गया था। इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।


एक पद पर 2603 अभ्यर्थियों की दावेदारी है, सो इस बार अभ्यर्थियों के बीच स्पर्धा काफी कठिन होने जा रही है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार पिछली परीक्षाओं के मुकाबले केंद्रों की संख्या भी अधिक होगी। एआरओ के पद पर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं टाइप टेस्ट और आरओ के पद पर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।


प्रारंभिक परीक्षा योजनाः परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों ही प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का 140 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा। इसमें 140 प्रश्न होंगे। दूसरा पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र 60 अंकों का होगा और इसे हल करने के लिए एक घंटे का वक्त मिलेगा।



RO-ARO के हर एक पद पर 2602 दावेदार, शहरों में 40 आयोजित होगी प्री परीक्षा, 411 पदों के लिए 10.69 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन


प्रयागराज : यूपीपीएससी द्वारा समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के 411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर को पूरी हो गई है। 411 खाली पदों के सापेक्ष 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस तरह प्रत्येक पद के लिए 2602 दावेदार हैं। 


आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने अब परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इन पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक (प्री) और मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। प्री परीक्षा प्रदेश के 40 शहरों में होगी।


आरओ/ एआरओ की भर्ती का विज्ञापन 9 अक्टूबर को जारी किया गया था। आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर के जरिए ही हुआ। इसी बीच वेबसाइट पर अन्य भर्तियों का भी विज्ञापन था। इसलिए ओटीआर का सर्वर धीमा चल रहा था। सर्वर धीमा होने के कारण इस भर्ती की अंतिम तिथि नौ नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई थी। 


आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग के उप सचिव विनोद गौड़ ने बताया कि इसमें कुल 11,07,212 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसमें 10,69,919 ने फीस जमा की लेकिन अंतिम रूप से 10,69,725 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन जमा किया है।

0 comments:

Post a Comment