Searching...
Monday, November 20, 2023

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त पदों का मांगा विवरण

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त पदों का मांगा विवरण


प्रयागराज : प्रदेश भर के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों का विवरण देने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से पोर्टल अनलाक किया गया है। कालेजों के प्राचार्यों को 23 नवंबर की शाम चार बजे तक रिक्त पदों का विवरण पोर्टल पर भरने को कहा गया है। इसमें विषयवार पदों का विवरण भरना होगा। उसके बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा जाएगा। अगले वर्ष इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से भर्ती हो सकती है।


प्रदेश भर में 171 राजकीय महाविद्यालय में प्रवक्ता के 3160 पद सृजित हैं। कुछ महीने पहले तक 2417 पद भरे थे और 743 पद खाली थे। इन रिक्त पदों में से 356 का अधियाचन पूर्व में भेजा जा चुका है। इस बीच कई प्रवक्ता सेवानिवृत्त हुए और कुछ का स्थानांतरण हो गया है, इसलिए कई कालेजों में प्रवक्ता की कमी हो गई है। अधिकतर कालेजों में प्राचार्य के भी पद रिक्त हैं। इन पदों को पदोन्नति से भरा जाना है। उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डा. केसी वर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को www.gdc.upsdc.gov.in पोर्टल पर रिक्त पदों का विवरण भरना है।



राजकीय कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया जल्द

शिक्षा निदेशालय ने लोक सेवा आयोग को भेजा अधियाचन

171 महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 743 पद हैं रिक्त


प्रयागराज  । शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। सूबे के राजकीय महाविद्यालय में 356 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया है। ऐसे में आयोग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है। 

सूबे के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 743 पद रिक्त हैं। विदित हो कि राजकीय महाविद्यालयों में दो साल पहले 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है। उच्च शिक्षा निदेशालय राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों की गणना करके शासन को अधियाचन भेजता है। अधियाचन स्वीकृत होने के बाद लोक सेवा आयोग को भेजता है।


उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अब तक 356 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है। बाकी 387 पदों को लेकर कुछ आपत्तियां हैं, जिनके बारे में निदेशालय से जानकारी मांगी गई है। निदेशालय की ओर से जवाब भेजे जाने के बार इन पदों पर भर्ती का रास्ता भी साफ हो जाएगा । उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर काम चल रहा है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी करते हुए दूसरा अधियाचन भी भेज दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment