Searching...
Thursday, November 9, 2023

RO/ARO भर्ती : आवेदन अब 24 नवम्बर तक, OTR में आ रही बाधाओं के कारण निर्णय

RO/ARO भर्ती :  आवेदन अब 24 नवम्बर तक, OTR में आ रही बाधाओं के कारण निर्णय


🆕
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती परीक्षा-2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन में आ रही बाधाओं के कारण आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार की शाम तक 13 लाख 65 हजार 315 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।



RO/ARO भर्ती : सर्वर हुआ डाउन, ओटीआर न होने से छात्र परेशान
 
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सर्वर डाउन होने के कारण समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) भर्ती के आवेदक परेशान हैं। आयोग ने आरओ के 334 व एआरओ के 77 कुल 411 पदों पर नौ नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।


उत्तर प्रदेश सचिवालय में आरओ के 322 पद, लोक सेवा आयोग में नौ और राजस्व परिषद में तीन कुल 334 पदों के लिए केवल स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में पद आने से प्रतियोगी छात्र उत्साहित हैं। आयोग ने विज्ञापन में ही साफ कर दिया था कि आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थी ओटीआर नहीं करा पा रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment