यूपीपीएससी को नहीं मिल रहे सीसीटीवी वाले परीक्षा केंद्र
समस्या
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परीक्षाओं के लिए भी उप्र लोकसेवा आयोग, यूपीपीएससी को सीसीटीवी से लैस पर्याप्त केंद्र नहीं मिल रहे हैं। जो हाल 29 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में हो रहा है वैसा ही पीसीएस और वन विभाग की संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 में रहने की आशंका गहरा गई है। यूपीपीएससी ने परंपरागत 21 जिलों की जगह 31 जिलों में परीक्षा केंद्र की तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी से केंद्रों के संबंध में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट मांगी है।
यूपीपीएससी की ओर से 28 अक्टूबर को प्रस्तावित पीसीएस 2018 के अलावा एसीएफ/आरएफओ 2018 की संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में छह लाख 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा यूपीपीएससी प्रदेश के 21 जिलों में कराता रहा है। लेकिन, आगामी परीक्षा के लिए अभी तक 10 जिले बढ़ाए जा चुके हैं, यानी और जिले न बढ़े तो संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 31 जिलों में हो सकती है।
सूत्र बताते हैं कि कई जिलों में ऐसे स्कूल चयनित किए गए हैं जहां सीसीटीवी लगे ही नहीं हैं। हालांकि स्कूलों के रिकॉर्ड अच्छे हैं। इसे देखते हुए वहां अभ्यर्थियों पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
कुछ ऐसी ही व्यवस्था एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में भी थी। यह भी जानकारी है कि जिन जिलों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराई गई थी उन्हें इस बार भी चुना गया है। हालांकि यूपीपीएससी का यह रवैया उन अभ्यर्थियों के गले नहीं उतर रहा है जो पहले भी पीसीएस की परीक्षा दे चुके हैं।
>>पीसीएस और वन विभाग की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए 31 जिलों का चयन1’>>कई केंद्रों में निगरानी वीडियो फोटोग्राफी पर ही होगी आधारित
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी के बीच उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने आंतरिक दिक्कतें भी हैं। इलाहाबाद स्थित कार्यालय में पहले से ही स्थान की कमी है, उस पर मॉडरेशन के लिए सुरक्षित कक्ष नहीं है और बजट भी इतना नहीं है कि कोई दूसरी जगह किराए पर ली जा सके। परीक्षा की व्यवस्था, ओं के समाधान के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानि यूपीएचईएससी विज्ञापन 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा स्वयं कराएगा। परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। इस भर्ती के लिए 35 विषयों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की संख्या 48 हजार से अधिक है। ऐसे में परीक्षा केंद्र केवल इलाहाबाद या दो जिलों में निर्धारित किए जा सकते हैं, जबकि विज्ञापन 46 के तहत 1650 रिक्त पदों के लिए परीक्षा हुई थी जिसमें अभ्यर्थी भी अधिक थे। यूपीएचईएससी ने परीक्षा की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है।असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा पर मंथन आज
0 comments:
Post a Comment