इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदेश के अशासकीय कालेजों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों की कमी पूरा करने का जिम्मा है। चयन बोर्ड का पुनर्गठन होने के बाद भी सचिव व अन्य पदों को अब तक भरा नहीं जा सका है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव अभी अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं। वहीं, अन्य पदों पर भी अधिकारी-कर्मी नहीं है।
चयन बोर्ड अफसरों को उम्मीद थी कि वार्षिक तबादलों के दौरान सचिव आदि की नियमित तैनाती हो जाएगी लेकिन, वह कार्य पूरा हो चुका है। चयन बोर्ड को निराशा ही हाथ लगी है। सचिव को दोनों महत्वपूर्ण जगहों पर दौड़भाग करनी पड़ रही है।
0 comments:
Post a Comment