Searching...
Friday, June 15, 2018

यूपी पीसीएस मेंस 18 से, सुरक्षा का खाका तैयार

8:28:00 PM


15 सेक्टर और 29 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट होंगे तैनात• एनबीटी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2017 की लिखित परीक्षा 18 जून से 6 जुलाई तक होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे के बीच होगी।

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 15 सेक्टर और 29 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। वहीं एडीएम आपूर्ति को नोडल अफसर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डीआईओएस को आयोग कार्यालय से अनु सचिव अनिल दीक्षित की मौजूदगी में अलीगंज स्थित कैंप कार्यालय से परीक्षा सामग्री लेकर कोषागार में रखवाना होगा, जो परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचेगी। एडीएम आपूर्ति चंद्र प्रकाश इस परीक्षा के प्रभारी होंगे। ट्रांस गोमती क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए एडीएम नगर टीजी, नगर पूर्वी क्षेत्र के लिए एडीएम नगर पूर्वी और नगर पश्चिमी क्षेत्र के लिए एडीएम नगर पश्चिमी को जोनल मैजिस्ट्रेट बनाया गया है।

29 केंद्रों पर

होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 18 और 19 जून को 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसी तरह 21 जून को सात, 22 जून को चार, 23, 24, 25 जून को तीन, 26, 27 जून को एक, 28 जून, 2 जुलाई को एक, 3, 4 जुलाई को एक और 5, 6 जुलाई को एक केंद्र पर परीक्षा होगी।

0 comments:

Post a Comment