Searching...
Thursday, June 21, 2018

जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2017 के परिणाम आज होंगे घोषित

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई गई जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग और कांट्रैक्ट) परीक्षा 2017 (द्वितीय पेपर) के अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा पूरी होने वाली है। K



आयोग इस परीक्षा का परिणाम जून को जारी कर सकता है। आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग और कांट्रैक्ट) परीक्षा 2017 (द्वितीय पेपर) को जनवरी से 29 जनवरी 2018 के बीच विभिन्न केंद्रों पर संपन्न कराया था। इसमें देश भर से 5,69,930 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।




 इसमें आयोग ने सिविल इंजीनियरिंग में 5723, इलेक्टिकल में 149758 और मैकेनिकल में 194449 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया था। इनमें अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के कट ऑफ अंक भी पूर्व में जारी हो चुके हैं। आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा का परिणाम जून को जारी करने की पूरी तैयारी है।


0 comments:

Post a Comment