Searching...
Monday, June 18, 2018

दबोचे गए सॉल्वर गैंग के 22 सदस्य, पेपर लीक होने की रही अफवाह, सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 सकुशल सम्पन्न

■ पेपर लीक होने की रही अफवाह 

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह भी खूब रही। सोशल मीडिया पर कई पेपर भी वायरल हुए। दावा किया गया कि फीरोजाबाद सहित कुछ अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक हुआ है। डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो पेपर वायरल किये गए, वे फेक थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे संदेशों के बारे में जांच कराई जा रही है। परीक्षा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में सकुशल हुई है।


 लखनऊ : सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) व आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा सोमवार को प्रदेश के 860 परीक्षा केंद्रों पर हुई। इस दौरान एसटीएफ ने रविवार रात से सोमवार दोपहर के बीच नकल कराने की फिराक में सक्रिय 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें गोरखपुर से 11 और इलाहाबाद से छह आरोपित दबोचे गए। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पांच सॉल्वर को गिरफ्तार किया है, जबकि 11 को हिरासत में लिया है। इन आरोपितों में परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य, सॉल्वर व परीक्षार्थी शामिल हैं।


 इलाहाबाद में एक सॉल्वर को परीक्षा केंद्र से दूसरे अभ्यर्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। एसटीएफ आरोपितों से पूछताछ के आधार पर अन्य की तलाश कर रही है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी जीपी शर्मा ने बताया कि सोमवार को 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, इनमें लगभग 80 फीसद मौजूद रहे। सोमवार को दोनों पालियों में करीब नौ लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। मंगलवार को भी दो पालियों में परीक्षा होगी।


 प्रदेश के 56 जिलों में स्थित 860 परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर तीन से पांच बजे के मध्य दो पालियों में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हुई।


■ सिपाही बनना है मुझे भी: प्रतापगढ़ में सोमवार को आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में युवाओं का उत्साह देखते ही बना। सैकड़ों अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचे। इनमें यह नववधू भी थी। दूसरी पाली में वह परीक्षा देने पहुंची तो कौतूहल का केंद्र बनी रही।


लखनऊ/इलाहाबाद : सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 में भी सेंध लगाने के लिए कई गिरोह सक्रिय हैं। स्पेशन टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मुस्तैदी से गोरखपुर व इलाहाबाद में सक्रिय दो अलग-अलग गिरोह पकड़े गए हैं, जिन्होंने अभ्यर्थियों से चार से आठ लाख रुपये में डील कर सॉल्वर के जरिये परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। गिरोह परीक्षा में सेंध लगा पाते, इससे पहले ही एसटीएफ उन्हें दबोचने में कामयाब रही। 


एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि गोरखपुर से रविवार रात नकल कराने वाले गिरोह के सरगना गोरखपुर निवासी अनिल गिरि, उसके साथी अमरनाथ यादव व आनन्द यादव को पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्य गोरखपुर निवासी सुनील कुमार, बिहार निवासी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू, सॉल्वर बिहार निवासी विवेक कुमार, विपिन कुमार व शंकर कुमार, अभ्यर्थी गोरखपुर निवासी विकास यादव तथा सत्यवंत यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि धीरेंद्र का सीधा संपर्क सॉल्वर से था और वही दोनों को गोरखपुर लेकर आया था।


 सरगना अनिल ने बताया कि उसका गिरोह प्रति अभ्यर्थी परीक्षा में सॉल्वर बिठाने के 70 हजार सहित अन्य खर्च के नाम पर कुल दो लाख रुपये लेता है। अभ्यर्थी के फाइनल चयन पर उससे आठ लाख रुपये तक वसूले जाते हैं। आरोपितों के खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरी ओर सोमवार सुबह एसटीएफ ने नकल गिरोह के इलाहाबाद निवासी इमरान अली, उसके साथी मु.इरफान, कौशल सिंह पटेल, भदोही निवासी नितिन शुक्ला, बलिया निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह व बिहार निवासी सॉल्वर पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ सीओ नावेंदु सिंह के मुताबिक, सत्येंद्र सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है। 


एसटीएफ की टीम ने इलाहाबाद के नई बाजार स्थित गजराज सिंह स्कूल एंड कालेज में अभ्यर्थी रामकुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे पवन कुमार सिंह को पकड़ा गया। गिरोह के सरगना कौशल सिंह पटेल व उसके साथियों को नैनी स्थित एक होटल से दबोचा गया। आरोपितों के खिलाफ नैनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपितों से शुरुआती पूछताछ में एक अभ्यर्थी से चार से आठ लाख रुपये तक वसूले जाने की बात सामने आई है।


 कुछ अन्य गिरोह के बारे में भी गहनता से छानबीन की जा रही है। इलाहाबाद में सॉल्वर पवन परीक्षा केंद्र में पहुंच गया था, लेकिन तब तक उसका बायोमीटिक नहीं हुआ था। पवन इलाहाबाद में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 1पहले भी था सक्रिय : एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरोपित अनिल गिरि ने करीब दो साल पहले सीआइएसएफ की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सक्रिय होने की बात स्वीकार की है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। 


 ■ बरामद हुए साढ़े सात लाख व फर्जी दस्तावेज : एसटीएफ ने गोरखपुर में पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 5.8 लाख रुपये, 14 प्रवेश पत्र, 16 मोबाइल फोन, अर्टिगा कार, फर्जी पहचान पत्र, विभिन्न अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, वोटरकार्ड व आइडी कार्ड मिले हैं। इलाहाबाद में पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये, ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र व एडमिट कार्ड, 10 मोबाइल, 20 एम-सील जिन पर अंगूठे के निशान बने थे, छह ब्लूटूथ डिवाइस, करीब 35 लाख रुपये के 34 चेक व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।



0 comments:

Post a Comment