■ असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य और भू-गर्भ विज्ञान की परीक्षा आठ जुलाई को
इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग से होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2017 के मद्देनजर उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अपने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव का निर्णय लिया है। विज्ञापन संख्या 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य और भू-गर्भ विज्ञान की लिखित परीक्षा 24 के बजाए अब आठ जुलाई को होगी। गौरतलब है कि पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से शुरू हो रही है। 24 जून को राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/लोक प्रशासन की प्रथम व द्वितीय सत्र में लिखित परीक्षा प्रस्तावित है। वहीं उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने भी विज्ञापन 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के वाणिज्य और भूगर्भ विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा 24 जून को प्रस्तावित की है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इन दोनों ही परीक्षाओं में पंजीकृत हैं इसके मद्देनजर उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने परीक्षा की तारीख बदलकर आठ जुलाई करने का निर्णय लिया है। आयोग की ओर से यह भी निर्णय लिया गया कि विषय विशेषज्ञों में स्नातकोत्तर शासकीय और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/सहयुक्त एसोसिएट प्रोफेसर को भी साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाए।
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से विज्ञापन 46 का रिजल्ट, 15 का अतिरिक्त चयन कर प्रतीक्षा सूची में रखा
इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन परिणाम उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने गुरुवार को घोषित कर दिया। विज्ञापन संख्या 46 के तहत विज्ञापित 61 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है।
परिणाम को आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। इसमें श्रेष्ठताक्रम से अजय धर द्विवेदी ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आयोग ने तीन विषयों शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और अंग्रेजी में अलग-अलग रिक्त पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार सात मई से शुरू कराया था। इनमें शिक्षा शास्त्र और संस्कृत का परिणाम घोषित हो चुका है। अब अंग्रेजी विषय के 61 पदों पर भी चयन परिणाम घोषित कर दिया।
सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के अलावा उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (अध्यापकों की चयन प्रक्रिया) नियमावली 2014 के विनियम सात (एक) में दी गई व्यवस्था के अनुसार योग्यताक्रम से 15 अन्य अभ्यर्थियों का अतिरिक्त चयन करते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उप्र इलाहाबाद को प्रेषित किया जा रहा है। बताया कि परिणाम आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध है और संबंधित अभ्यर्थी अपने अंक एक सप्ताह बाद पोर्टल पर देख सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment