2018 में भी तमाम पदों का निकलेगा विज्ञापन, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड विज्ञापन की तैयारी में लगा।
चयन बोर्ड 2016 के प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के करीब नौ हजार से अधिक पदों की लिखित परीक्षा कराने जा रहा है। इसी बीच 2018 का विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि इसमें अब तक के सर्वाधिक पद होंगे, क्योंकि चयन बोर्ड को 30 जुलाई 2016 के बाद संस्था प्रधान के 905, प्रवक्ता के 363 व प्रशिक्षित स्नातक के 2533 अधियाचन काफी पहले मिल चुके हैं। इधर जिलों से रिक्त पदों की संख्या भेजने में होड़ मची है। इनमें कुछ पद समायोजन करने में कम होंगे, फिर भी तमाम पदों का विज्ञापन जारी होना तय है।
0 comments:
Post a Comment