Searching...
Wednesday, June 6, 2018

पीसीएस 2017 परीक्षा टालने की सीएम से मांग, उप्र लोकसेवा आयोग की कारगुजारी से सीएम योगी को कराया अवगत

इलाहाबाद : पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 के घोषित कार्यक्रम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने अब मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा स्थगित की जाए और पीसीएस 2016 का परिणाम आने के बाद ही पीसीएस 2017 की परीक्षा कराई जाए। राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ कई अभ्यर्थी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मिले।



उन्हें उप्र लोकसेवा आयोग की कारगुजारी से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पीसीएस 2016 का परिणाम निकालने के बाद ही पीसीएस 2017 परीक्षा कराएं। जिससे कि पीसीएस 2016 में चयनित अभ्यर्थी पीसीएस 2017 में शामिल न हों और अन्य अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। साथ ही पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा जुलाई में कराने का अनुरोध किया। 

0 comments:

Post a Comment