Searching...
Sunday, July 5, 2015

आयुध फैक्ट्रियों में जल्द होंगी 67 हजार भर्तियां, अगले कुछ महीनों में इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर नौकरियों के मौके


‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए देश की 41 आयुध निर्माण फैक्ट्रियों में नई नियुक्तियों को मंजूरी देने की तैयारी चल रही है। इन फैक्ट्रियों में करीब 51 हजार तकनीकी श्रेणी के और 16 हजार गैर तकनीकी पद रिक्त पड़े हैं। सूत्रों के अनुसार, आर्डिनेंस फैक्ट्रियों बोर्ड ने हाल में रक्षा अनुसंधान एवं विकास महकमे को अवगत कराया है कि जब तक इन पदों को भरा नहीं जाएगा, तब तक रक्षा उत्पादन परियोजनाओं में तेजी नहीं आएगी।

51 हजार पदों में इंडस्ट्रियल इंप्लाई, चार्जमैन, जूनियर मैनेजर टेक्निकल तथा पैरामेडिकल के हैं। तकनीकी श्रेणी में 41 फैक्ट्रियों में कुल एक लाख 25 हजार पद स्वीकृत हैं, जबकि 74 हजार 364 पदों पर ही तैनाती हो रखी है। इसी प्रकार गैर तकनीकी श्रेणी में 32214 पद सृजित हैं लेकिन तैनाती 16081 पर ही तैनाती है। इसी प्रकार इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विस के दो हजार पद स्वीकृत हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 370 पद खाली पड़े हुए हैं। सभी फैक्ट्रियों से रिक्त पदों की वास्तवित जरूरत को लेकर ब्योरा मांगा गया है। संभावना है कि अगले कुछ महीनों में इन फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर नौकरियों के मौके मिल सकते हैं।


0 comments:

Post a Comment