Searching...
Friday, February 28, 2025

RSMSSB Driver Vacancy : राजस्थान में ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

RSMSSB Driver Vacancy : राजस्थान में ड्राइवर के 2756 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती के आवेदन कल 27 फरवरी 2025 से लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती के आवेदन कल 27 फरवरी 2025 से लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। रिक्तियों में 2602 पद नॉन टीएसपी के और 154 पद टीएसपी के हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे। परीक्षा कलैण्डर के अनुसार ड्राइवरों के पदों पर भर्ती 22 व 23 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 वर्ष का अनुभव। भारी या हल्के वाहन चलाने में दक्षता। चश्मे सहित या बिना चश्मे के दृष्टि 6*6 और गाड़ी की सड़क किनारे मरम्मत का ज्ञान, चालन की दक्षता, जिनका परीक्षण नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा व्यवसायिक परीक्षा ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाना है।


चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के माध्यम से होगा। परीक्षा 22-23 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

वाहन चालक भर्ती परीक्षा में दो घंटे का 200 अंकों का पेपर होगा। इसमें 120 सवाल होंगे, जिनमें से अनुमानित सवालों की संख्या के हिसाब से सामान्य हिंदी के 30 सवाल, अंग्रेजी के 15, सामान्य गणित के 25 और सामान्य ज्ञान के 50 सवाल होंगे। सामान्य ज्ञान के 50 सवाल होंगे।

लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के आधार पर टॉप उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment