Searching...
Wednesday, February 5, 2025

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष-2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु कैलेंडर किया जारी, देखें

कैलेंडर में आठ साल पुरानी भर्ती शामिल, नई को जगह नहीं, साल के अंतिम महीने में सीधी भर्ती के लिए होंगी छह स्क्रीनिंग परीक्षाएं

04 फरवरी 2015
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के कैलेंडर में आठ साल पुरानी परीक्षाओं को शामिल किया गया है, लेकिन नई भर्तियों को जगह नहीं मिल सकी।

कैलेंडर में प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 इस साल जुलाई में प्रस्तावित की गई, लेकिन प्रवक्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पांच सौ से अधिक रिक्त पदों पर नई भर्ती को कैलेंडर में जगह नहीं मिल सकी।

इसके साथ ही आयोग ने वर्ष 2025 के आखिरी महीने में केवल सीधी भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षाओं को कैलेंडर में जगह दी है। कई प्रमुख भर्तियों को कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है।

आयोग के कैलेंडर में 17 जुलाई को संगीत वादन (सितार विषय) में प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 और 18 जुलाई को तबला विषय की प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2017 को प्रस्तावित किया गया है।

आयोग अब आठ साल पुरानी भर्ती कराने जा रहा है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को 562 पदों का अधियाचन भेजा गया था, लेकिन ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू होने के बाद आयोग को अब इन पदों का ऑनलाइन अधियाचन मिलने का इंतजार है।

ऐसे में इन पदों से संबंधित नई भर्ती को आयोग के कैलेंडर में जगह नहीं मिल सकी है। इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में आयोग राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विषयों की छह स्क्रीनिंग परीक्षाएं कराएगा।

ये परीक्षाएं दो, तीन, चार, नौ, 10 व 11 दिसंबर को प्रस्तावित की गई हैं। ये भर्तियां भी दो साल पुरानी हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए प्र वर्ष 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग के कैलेंडर में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023 व उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष विषय) को शामिल किया गया है, जो दो से चार साल पुरानी है।

कैलेंडर में न तो आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 को शामिल किया गया और न ही वर्ष 2025 की आरओ/एआरओ भर्ती को जगह दी गई है।




UPPSC : दूसरे साल भी शिक्षक भर्ती को कैलेंडर में नहीं मिली जगह, विभिन्न कारणों से फंसीं एलटी ग्रेड, प्रवक्ता व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां

पिछले साल भी कैलेंडर में भी शामिल नहीं हो सकी थीं प्रमुख भर्तियां

31 जनवरी 2025
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के कैलेंडर में राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को लगातार दूसरे साल भी जगह नहीं मिली। शिक्षक भर्ती को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

यूपीपीएससी को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता और राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का अधियाचन सालभर पहले मिल चुका है। लेकिन, तमाम कारणों से ये भर्तियां फंसी हैं।

आयोग को उच्च शिक्षा निदेशालय से असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है। आयोग की ओर से 28 जनवरी 2025 को जारी परीक्षा कैलेंडर में यह उल्लेख किया गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा योजना के संबंध में विभाग/शासन से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

वहीं, पिछले साल के कैलेंडर में यह बताया था कि स्क्रीनिंग परीक्षा नियमावली को शासन से मंजूरी मिलने के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। फिलहाल, दो साल से यह भर्ती अलग-अलग कारणों से फंसी है।

वहीं, आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक के 7258 पदों का अधियाचन मिला है, जिनमें 4785 पद व 2473 पद महिला वर्ग पुरुष व के हैं। पिछले साल आयोग की ओर से बताया गया था कि समकक्ष अर्हता को लेकर शासन स्तर से स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा।

इस बार बताया गया है कि ई अधियाचन प्राप्त होने के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रवक्ता भर्ती के लिए भी यही कहा गया है कि ई-अधियाचन प्राप्त होते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, कैलेंडर में शामिल आरक्षित तिथियों में यह परीक्षा करा दी जाएगी।

आयोग को प्रवक्ता के 1647 पदों का अधियाचन मिल चुका है, जिनमें 817 पद पुरुष व 830 पद महिला वर्ग के हैं। आयोग को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पदों का भी ई-अधियाचन मिलने का इंतजार है।

प्रमुख भर्तियों को कैलेंडर में जगह न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि जिन औपचारिकताओं को दो से तीन माह में पूरा हो जाना चाहिए था, वे दो साल में भी पूरी नहीं हो सकीं।




पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्तूबर को, आरओ/एआरओ पर उहापोह

यूपीपीएससी के वर्ष 2025 के कैलेंडर में शामिल की गईं 16 आरक्षित तिथियां

29 जून से होगी पीसीएस मेंस-2024, एई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 20 अप्रैल को

28 जनवरी 2025
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से मंगलवार को जारी वर्ष 2025 के कैलेंडर में आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 को शामिल न किए जाने से परीक्षा के आयोजन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 12 अक्तूबर के लिए प्रस्तावित किया गया है।

आयोग के सचिव की ओर से जारी कैलेंडर में यह स्पष्ट किया गया है कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस परीक्षा को आरक्षित तिथियों में समायोजित किया जाएगा।

आयोग के कैलेंडर में 27 अप्रैल, चार मई, 11 मई, एक जून, 15 जून, 26 जुलाई, 27 जुलाई, 10 अगस्त, सात सितंबर, पांच अक्तूबर, दो नवंबर, छह नवंबर, नौ नवंबर, 30 नवंबर, सात दिसंबर व 21 दिसंबर को आरक्षित तिथियों के रूप में शामिल किया गया है।


आरओ/एआरओ और अन्य परीक्षाएं, जिन्हें विभिन्न कारणों से कैलेंडर में शामिल नहीं किया जा सका है, इन्हीं आरक्षित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी। आयोग के सूत्रों के अनुसार कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तब यह तय हो जाएगा कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई जा सकती है या नहीं, इसके बाद ही इस परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।

वहीं, आयोग ने 20 अप्रैल को सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा प्रारंभिक 2024 प्रस्तावित की है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 29 जून से प्रस्तावित की गई है।

परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अमूमन कम से कम तीन माह का वक्त मिलता है। ऐसे में 22 दिसंबर 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग जल्द ही घोषित कर सकता है।


इस बार कैलेंडर में विषय भी शामिल

आयोग ने इस बार के कैलेंडर में विषयवार परीक्षा तिथियां प्रस्तावित की हैं। प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा, 2027 के तहत संगीत वादन सितार विषय की परीक्षा 17 जुलाई व संगीत वादन तबला विषय की परीक्षा 18 जुलाई को होगी।

वहीं, प्रवक्ता राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय स्क्रीनिंग परीक्षा, 2023 के तहत शल्य तंत्र व रचना शारीर विषय की परीक्षा दो दिसंबर, रोग निदान व अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद की परीक्षा तीन दिसंबर, रस शास्त्र एवं भैषज्य और द्रव्यगुण की परीक्षा चार दिसंबर, संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत और क्रिया शारीर की परीक्षा नौ दिसंबर, शालाक्य तंत्र और प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग की परीक्षा 10 दिसंबर, स्वस्थ्यवृत एवं कायचिकित्सा की परीक्षा 11 दिसंबर को दो सत्रों में होगी होगी।



UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष-2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु कैलेंडर किया जारी, देखें।

वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं का विवरण

संख्या परीक्षा का नाम प्रस्तावित परीक्षा तिथि

1. स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) (मुख्य) परीक्षा-2023 16.02.2025

2. स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (पुरुष/महिला) (मुख्य) परीक्षा-2023 23.02.2025

3. उप्र विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 2.03.2025 4. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 23.03.2025

5. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024, 20.04.2025

6. आरक्षित 27.04.2025

7. आरक्षित 04.05.2025

8. आरक्षित 11.05.2025

9. वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 18.05.2025

10. आरक्षित 01.06.2025

11. आरक्षित 15.06.2025

12. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024, 29.06.2025 13. अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (तृतीय चरण) 13.07.2025

14. प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा-2017, (संगीत वादन (सितार) विषय) 17.07.2025 (गुरुवार)

15. प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा-2017 ,(संगीत वादन (तबला) 18.07.2025

16. आरक्षित 26.07.2025

17. आरक्षित 27.07.2026

18. आरक्षित 10.08.2025

19. आरक्षित 07.09.2025

20. उप्र प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन / प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023, 21.09.2025

21. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 28.09.2025

22. आरक्षित 05.10.2025

23. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025, 12.10.2025

24. स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 18.10.2025

25. आरक्षित 02.11.2025

26. आरक्षित 06.11.2025

27. आरक्षित 09.11.2025

28. उप्र प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष विषय) 26.11.2025

29. आरक्षित 30.11.2025

30. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-शल्य तंत्र तथा द्वितीय सत्र-रचना शरीर) 02.12.2025

31. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-रोग निदान तथा द्वितीय सत्र अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद) 03.12.2025

32. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-रस शास्त्रत्त् एवं भैषज्य कल्पना तथा द्वितीय सत्र-द्रव्यगुण) 04.12.2025

33. आरक्षित 07.12.2025

34. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023

(प्रथम सत्र-संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत तथा द्वितीय सत्र किया शरीर) 09.12.2025

35. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-शालाक्य तंत्र तथा द्वितीय सत्र-प्रसूति तंत्र एवं स्त्रत्त्ी रोग) 10.12.2025

36. प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (स्कीनिंग) परीक्षा-2023 (प्रथम सत्र-स्वस्थ्यवृत तथा द्वितीय सत्र कायचिकित्सा) आरक्षित 11.12.2025

37. आरक्षित 21.12.2025

UPPSC : 12 अक्तूबर को पीसीएस प्री, आरओ/एआरओ पर मौन

● 21 भर्ती परीक्षाओं का जिक्र है कैलेंडर में 
● 5 वर्ष इंतजार के बाद भी एलटी ग्रेड भर्ती नहीं आई

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया। आयोग ने पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तो 12 अक्तूबर की तिथि घोषित की है, लेकिन समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) को लेकर कुछ तय नहीं किया है। नए कैलेंडर में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक), प्रवक्ता और खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) भर्ती का कोई जिक्र नहीं है। इससे पहले एलटी ग्रेड भर्ती 2018, बीईओ 2019 और प्रवक्ता भर्ती 2020 में आई थी।

कैलेंडर में 21 भर्ती परीक्षाओं का जिक्र है। कैलेंडर पर प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिक्रिया दी है कि आयोग ने झुनझुना थमा दिया है। पांच साल इंतजार के बाद भी एलटी ग्रेड भर्ती नहीं आई है, जबकि इसकी नियमावली तक कैबिनेट से मंजूर हो चुकी है। सचिव अशोक कुमार का कहना है कि राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी), खंड शिक्षा अधिकारी का ई-अधियाचन संबंधित विभाग/शासन से प्राप्त होते ही आयोग द्वारा समयबद्ध रूप से प्रश्नगत पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा तथा उक्त परीक्षाएं यथासंभव आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी।

राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा योजना पर उच्च शिक्षा विभाग विभाग/शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही उक्त पद का विज्ञापन समयबद्ध रूप से किया जाएगा तथा उक्त पद की परीक्षा भी आरक्षित तिथियों में यथासंभव समायोजित की जाएंगी। सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे तत्काल एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) की प्रक्रिया पूर्ण कर ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें जिससे पद के विज्ञापन की अवधि में उन्हें आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो। कैलेंडर में घोषित तिथियां सम्भावित हैं और विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।

समिति की रिपोर्ट मिलने पर होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा

पिछले साल 11 फरवरी को आरओ/एआरओ का पेपरलीक होने के कारण परीक्षा निरस्त हुई। आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब तक न तो यह परीक्षा हो सकी है और न ही इसकी परीक्षा तिथि नए कैलेंडर में ही घोषित की गई है। आयोग के सचिव का कहना है कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद परीक्षा आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी। दिसंबर मध्य में समिति गठित हुई थी और सवा महीने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल सकी है।

0 comments:

Post a Comment