Searching...
Sunday, February 9, 2025

अधियाचन का प्रारूप तय नहीं, शिक्षक भर्ती अटकी, शिक्षा सेवा चयन आयोग से उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा प्रोफार्मा

अधियाचन का प्रारूप तय नहीं, शिक्षक भर्ती अटकी, शिक्षा सेवा चयन आयोग से उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा प्रोफार्मा


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षक भर्ती के लिए संबंधित विभागों से ई-अधियाचन तो मांग लिए हैं, लेकिन आयोग अब तक अधियाचन का प्रारूप ही तैयार नहीं कर सका है। इसकी वजह से शिक्षक भर्ती अटकी हुई है।

बीते दिनों आयोग में शिक्षा विभाग के निदेशकों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, इसमें आयोग ने एक सप्ताह में ई-अधियाचन मांगा था। हालांकि, आयोग को अब तक किसी भी विभाग ने अधियाचन नहीं भेजा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि आयोग को अपने स्तर से अधियाचन का प्रारूप निर्धारित करना है, जो अभी तैयार नहीं है।


शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता, योग्यता व अन्य शर्तें आयोग को ही तय करनी है। ऐसे में आयोग ही बताएगा कि उसे किस प्रारूप में रिक्त पदों का अधियाचन चाहिए। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था और अधियाचन का प्रारूप भी मांगा गया था, लेकिन आयोग ने निदेशालय को अब तक प्रारूप उपलब्ध नहीं कराया है। यही वजह है कि निदेशालय की ओर से आयोग को अब तक ई-अधियाचन नहीं भेजा जा सका है।

आयोग को प्राथमिक विद्यालय, एडेड माध्यमिक विद्यालय, एडेड महाविद्यालय व अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के अधियाचन के लिए अलग-अलग प्रारूप निर्धारित करने होंगे, क्योंकि इन सभी भर्तियों की अर्हताएं व योग्यताएं अलग-अलग हैं। वहीं, आयोग के सूत्रों का कहना है कि ई-अधियाचन के लिए प्रारूप तैयार है, लेकिन संबंधित विभागों की ओर से ई-अधियाचन उपलब्ध कराने में देर की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment