Searching...
Wednesday, February 26, 2025

CISF Constable Vacancy 2025: cisf constable recruitment notification out : सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 1161 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

CISF Constable Vacancy 2025: cisf constable recruitment notification out  : सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 1161 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन


CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है।




CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड कुक, नाई, दर्जी, धोबी, स्वीपर, इलेक्ट्रिशियन आदि के लिए होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार अपना आवेदन केवल एक ट्रेड के लिए ही जमा करें। यदि उम्मीदवार दो या अधिक ट्रेडों के लिए कई आवेदन जमा करता है, तो केवल पहले आवेदन पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।


वैकेंसी का ब्योरा
पद/ट्रेड  और  वैकेंसी

कांस्टेबल/ कुक - 444
कांस्टेबल/ मोची - 08
कांस्टेबल / दर्जी 21
कांस्टेबल/ नाई 180
कांस्टेबल/ धोबी 236
कांस्टेबल/ स्वीपर 137
कांस्टेबल/ पेंटर 02
कांस्टेबल/ बढ़ई 08
कांस्टेबल/ इलेक्ट्रीशियन 04
कांस्टेबल/ माली 04
कांस्टेबल/ वेल्डर 01
कांस्टेबल/ चार्ज मैकेनिक 01
कांस्टेबल / एमपी अटेंडेंट 02

कुल 1161 (एक्स सर्विसमैन के 113 पदों को मिलाकर)


शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष। योग्यता 3 अप्रैल 2025 को या उससे पहले प्राप्त की जानी चाहिए। संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास को प्रेफरेंस दिया जाएगा।

आयु सीमा: 1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में

वेतन-लेवल-3 , 21,700 रुपये - 69,100 रुपये ।


चयन
- पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, व ट्रेड टेस्ट।
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल टेस्ट।




उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी, डॉक्यूमेंट चेक और ट्रेड टेस्ट के समय उचित जांच के लिए अपने सभी मूल शैक्षिक/अनुभव/जाति/निवास प्रमाण पत्र और अन्य सर्टिफिकेट लाने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार अपनी पात्रता को साबित करने वाले आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी को तुरंत खारिज कर दिया जाएगा और किसी अन्य दिन डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए उसकी अस्वीकृति के खिलाफ कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी और उन्हें भर्ती की आगे की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment