Searching...
Thursday, February 20, 2025

पीएम केयर्स लाभार्थियों को भी मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा, केंद्र सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए जाति और आय संबंधी शर्तों में दी ढील PM Cares Naya Savera Coaching Yojna

बदलाव : पीएम केयर्स लाभार्थियों को भी मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा, केंद्र सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए जाति और आय संबंधी शर्तों में दी ढील


नई दिल्ली। अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों के साथ-साथ अब पीएम-केयर्स योजना के लाभार्थी भी उच्च गुणवत्ता वाली मुफ्त कोचिंग सुविधा हासिल कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए योजना में थोड़ा बदलाव किया है। पीएम केयर्स के तहत लाभार्थी बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना के तहत जाति और आय संबंधी नियमों में ढील दी गई है।


ये कदम छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू की गई निशुल्क कोचिंग योजना की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। योजना में किए गए बदलाव के बाद अब पीएम केयर्स लाभार्थी भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले सकेंगे। योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोगों की तरफ से आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओं के अलावा बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) से जुड़ी अधिकारी-ग्रेड भर्ती परीक्षाएं की तैयारी कराई जाती है।


मुफ्त कोचिंग योजना के तहत हर साल 3,500 छात्रों का चयन किया जाएगा। इनमें 70 प्रतिशत सीट एससी छात्रों और 30 प्रतिशत सीट ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। हालांकि, पीएम केयर्स के लाभार्थी लाभार्थी मामले में योजना के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी। इच्छुक छात्रों को इंजीनियरिंग (आईआईटी-जेईई), चिकित्सा (नीट), प्रबंधन (कैट) वि और कानून (सीएलएटी) जैसे क्षेत्रों में प्रमुख संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment