Searching...
Monday, November 4, 2019

SSC : MTS- 2019 के पहले पेपर का परिणाम घोषित, 1.11 लाख अभ्यर्थी सफल, दूसरे चरण की परीक्षा 24 नवम्बर को होगी आयोजित

SSC : MTS- 2019 के पहले पेपर का परिणाम घोषित, 1.11 लाख अभ्यर्थी सफल, दूसरे चरण की परीक्षा 24 नवम्बर को होगी आयोजित।


एमटीएस प्रथम पेपर में एक लाख से अधिक सफल

  • November 06, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस (मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) नान टेक्निकल परीक्षा 2019 के पेपर-1 का रिजल्ट घोषित हो गया है। मंगलवार को घोषित रिजल्ट में 1,11,162 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार प्रांत के 16,783 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा दो आयुवर्ग 18 से 25 व 18 से 27 साल की हुई थी।
एसएससी ने एमटीएस की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो से 22 अगस्त तक देश के विभिन्न केंद्रों में कराई थी। परीक्षा के लिए 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जबकि 19,19004 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 18 से 25 साल आयुवर्ग में 84,778 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उनमें सामान्य के 38,955, ओबीसी के 23,370, एससी के 5850, एसटी के 6630 हैं। जबकि अन्य वर्ग के 9973 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसी प्रकार 18 से 27 आयु वर्ग में 26384 सफल हुए हैं। इसमें सामान्य के 11,775, ओबीसी के 7410, एससी के 1905, एसटी के 2130 सफल हैं। जबकि अन्य वर्ग के 3164 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 18 से 25 आयुवर्ग में बिहार प्रांत के 1524 व उत्तर प्रदेश के 12,678 पास हुए हैं। इसी प्रकार 18 से 27 आयुवर्ग में बिहार के 270 व उत्तर प्रदेश के 1831 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
जम्मू में हुई थी अलग से परीक्षा : जम्मू-कश्मीर परिक्षेत्र के जम्मू में एसटीएस की परीक्षा अलग से कराई गई है। जम्मू में 27 सितंबर को परीक्षा कराई गई थी। पहले अनुच्छेद 370 हटने के कारण पाबंदी लगने से तय तारीख पर परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।
12 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त : एसएससी ने एमटीएस के 12 अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त किया है। उनका परिणाम जारी नहीं किया गया। जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त हुआ है उसमें कुछ खामियां मिली है।
24 नवंबर को होगी द्वितीय पेपर : एमटीएस पेपर-2 की परीक्षा 24 नवंबर को होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा के चार से लेकर 14 दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारी अपलोड करेंगे।
फाइनल उत्तरकुंजी भी जारी : एमटीएस पेपर-1 की फाइनल उत्तरकुंजी भी मंगलवार को जारी हुई है। उत्तरकुंजी चार दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर रहेगी। अभ्यर्थी उसका प्रिंट ले सकते हैं।
















SSC : MTS पहले चरण का परिणाम आज होगा जारी।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment