UPPSC : अवर अभियंता लिखित परीक्षा- 2013 का परिणाम घोषित, 3710 अभ्यर्थी हुए सफल।
जेई की लिखित परीक्षा में 3710 अभ्यर्थी हुए सफल
October 17, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : आखिरकार साढ़े तीन साल के लंबे इंतजार के बाद उप्र लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित अवर अभियंता (जेई) सामान्य चयन परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बुधवार को जारी रिजल्ट में 3710 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। हालांकि अभी इंटरव्यू की तारीख आयोग की ओर से जारी नहीं की गई है। कुछ दिन में ही साक्षात्कार की तारीख घोषित होने के संकेत हैं।
यूपीपीएससी ने सम्मिलित अवर अभियंता (जेई) सामान्य चयन परीक्षा 2013 व सम्मिलित अवर अभियंता दिव्यांगजन के लिए (बैकलाग/विशेष चयन) परीक्षा 2013 का विज्ञापन 24 दिसंबर 2013 को जारी हुआ था। इसकी लिखित परीक्षा 22, 23 मई 2016 को प्रयागराज व लखनऊ के केंद्रों पर कराई गई थी। लिखित परीक्षा में 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सामान्य चयन के 2642 व विशेष चयन के 32 पदों यानी कुल 2674 पदों के सापेक्ष 3710 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप से सफल हुए हैं।
जेई की लिखित परीक्षा का परिणाम गुलाब चंद्र बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा का परिणाम जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही दिया जाएगा।
2013 में जारी हुआ था भर्ती का विज्ञापन सफल अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू , 22 व 23 मई 2016 को कराई गई थी लिखित परीक्षा, साढ़े तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद परिणाम घोषित
जेई की लिखित परीक्षा में 3710 अभ्यर्थी हुए सफल
October 17, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : आखिरकार साढ़े तीन साल के लंबे इंतजार के बाद उप्र लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित अवर अभियंता (जेई) सामान्य चयन परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बुधवार को जारी रिजल्ट में 3710 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। हालांकि अभी इंटरव्यू की तारीख आयोग की ओर से जारी नहीं की गई है। कुछ दिन में ही साक्षात्कार की तारीख घोषित होने के संकेत हैं।
यूपीपीएससी ने सम्मिलित अवर अभियंता (जेई) सामान्य चयन परीक्षा 2013 व सम्मिलित अवर अभियंता दिव्यांगजन के लिए (बैकलाग/विशेष चयन) परीक्षा 2013 का विज्ञापन 24 दिसंबर 2013 को जारी हुआ था। इसकी लिखित परीक्षा 22, 23 मई 2016 को प्रयागराज व लखनऊ के केंद्रों पर कराई गई थी। लिखित परीक्षा में 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सामान्य चयन के 2642 व विशेष चयन के 32 पदों यानी कुल 2674 पदों के सापेक्ष 3710 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप से सफल हुए हैं।
जेई की लिखित परीक्षा का परिणाम गुलाब चंद्र बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। परीक्षा का परिणाम जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही दिया जाएगा।
2013 में जारी हुआ था भर्ती का विज्ञापन सफल अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू , 22 व 23 मई 2016 को कराई गई थी लिखित परीक्षा, साढ़े तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद परिणाम घोषित

0 comments:
Post a Comment