Searching...
Friday, October 25, 2019

UPPSC : राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 का कार्यक्रम जारी, 3 नवम्बर को प्रयागराज व लखनऊ में होगी परीक्षा

UPPSC : राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 का कार्यक्रम जारी, 3 नवम्बर को प्रयागराज व लखनऊ में होगी परीक्षा।


राजकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा तीन नवंबर को

  • October 26, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता की स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 कराने जा रहा है। तीन नवंबर को प्रयागराज व लखनऊ में एक साथ यह इम्तिहान कराया जाएगा। परीक्षा पूर्वान्ह 11 से एक बजे तक होगी। प्रवेशपत्र शुक्रवार को ही यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यूपीपीएससी ने राजकीय डिग्री कालेजों की प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 पहले छह सितंबर 2019 को कराने का कार्यक्रम जारी किया था लेकिन, आयोग ने पिछला परीक्षा कैलेंडर स्थगित कर दिया था। यह इम्तिहान तीन नवंबर को होने जा रहा है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रवेशपत्र, उपस्थिति पत्रक आदि वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर लें, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो व निर्धारित पहचानपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे। सचिव ने बताया कि किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो सही प्रश्न से उनके अंक काटे जाएंगे, यानी इस परीक्षा में भी माइनस मार्किंग का प्रावधान लागू है। प्रवेशपत्र में इसका उल्लेख आयोग ने कर दिया है।
प्रयागराज में इन विषयों की परीक्षा: अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, उर्दू, प्राचीन इतिहास, भूगोल, मानव शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, सैन्य विज्ञान/रक्षा अध्ययन, संगीत गायन, बीएड, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी व फारसी।
लखनऊ में इन विषयों का इम्तिहान : इतिहास, अंग्रेजी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र, वाणिज्य, समाजशास्त्र व हंिदूी।
आयोग ने जारी किया प्रवेश पत्र व कार्यक्रम प्रयागराज व लखनऊ में ही रविवार को होगा का इम्तिहान












 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment