Searching...
Saturday, October 19, 2019

एलटी ग्रेड : लोक सेवा आयोग ने गणित विषय का परिणाम किया घोषित, 1035 पदों के सापेक्ष 435 अभ्यर्थी हुए सफल, क्लिक करके देखें सूची

एलटी ग्रेड : लोक सेवा आयोग ने गणित विषय का परिणाम किया घोषित, 1035 पदों के सापेक्ष 435 अभ्यर्थी हुए सफल, क्लिक करके देखें सूची।

नहीं मिले गणित के योग्य शिक्षक

  • October 20, 2019

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों के लिए एलटी ग्रेड के अहम विषयों में योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। गणित विषय के आधे से अधिक पद खाली रह गए हैं। उप्र लोकसेवा आयोग ने इन कॉलेजों में रिक्त 1035 पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई थी, उसमें केवल 435 अभ्यर्थी सफल हो सके हैं। 600 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके हैं, जबकि इन पदों की परीक्षा 29,690 प्रतियोगियों ने दी थी।


आयोग ने शनिवार शाम एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के तहत गणित विषय का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीपीएससी ने 29 जुलाई 2018 को एलटी ग्रेड की लिखित परीक्षा कराई थी। प्रदेश के 39 जिलों में हुई परीक्षा में 22,621 पुरुष व 7,069 महिला अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह प्रश्नपत्र भी 150 नंबर का था। घोषित रिजल्ट में पुरुषों के 561 पदों के लिए मात्र 398 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित हुए हैं। इस वर्ग के 163 पद खाली हैं। महिलाओं के 474 पदों में सिर्फ 37 अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक रूप से हुआ है, 437 पद खाली हैं। पूरा परिणाम औपबंधिक है। आयोग के सचिव जगदीश ने की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चयनितों को वांछित मूल अभिलेख को तय समय पर सत्यापन कराना होगा, अन्यथा उनका परिणाम निरस्त हो जाएगा।


’>>उप्र लोकसेवा आयोग ने 29 जुलाई 2018 को कराई थी परीक्षा
’>>पुरुष, महिला शाखा के रिक्त पदों की परीक्षा में 29,690 थे शामिल







































 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment