Searching...
Tuesday, October 29, 2019

असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 विषयों के ही जारी होंगे रिजल्ट, 35 विषयों की आयोग ने कराई थी परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 विषयों के ही जारी होंगे रिजल्ट, 35 विषयों की आयोग ने कराई थी परीक्षा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 विषयों के ही जारी होंगे रिजल्ट

  • October 30, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए 35 विषयों की परीक्षा कराई है, लेकिन 34 विषयों के रिजल्ट जारी करके अगली भर्ती की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट से शिक्षाशास्त्र विषय का निस्तारण न होने से उसे अभी छोड़ दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उसकी भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इससे शिक्षाशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत 1150 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा कराई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करके साक्षात्कार प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू कर दी गई। अब सिर्फ हंिदूी, समाजशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान व शिक्षाशास्त्र का साक्षात्कार होना बाकी है। हंिदूी व समाजशास्त्र का साक्षात्कार 13 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके बाद राजनीतिक विज्ञान के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा, लेकिन शिक्षाशास्त्र का मामला अभी भी फंसा है। आयोग ने शिक्षाशास्त्र से परास्नातक करने वालों से आवेदन मांगा था, लेकिन एमएड डिग्रीधारक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते थे। इसके लिए वह कोर्ट चले गए। मौजूदा समय मामला सुप्रीम कोर्ट में लटका है। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया जा चुका है। आगे कोर्ट का जो निर्देश होगा आयोग उसका पालन करेगा।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment