एक साल में तीन पीसीएस परीक्षाओं में चयन का बनेगा रिकॉर्ड
October 24, 2019
धर्मेश अवस्थी, प्रयागराज
यह खबर आम प्रतियोगियों के लिए उत्साहजनक है तो चयन की बिगड़ी व्यवस्था को भी दर्शाती है। आमतौर पर वर्ष में पीसीएस की एक परीक्षा यानी आवेदन से लेकर चयन तक सही से होना खासा चुनौतीपूर्ण रहा है। इस वर्ष उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस की दो परीक्षाओं का चयन पूरा कर चुका है। अब तीसरी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2018 पूरी हो रही है। यदि तय समय में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट व जल्द साक्षात्कार हुए तो एक नायाब रिकॉर्ड यूपीपीएससी की झोली में होगा।
यूपीपीएससी इधर कुछ महीनों से रिजल्ट देने व चयन करने में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रतियोगियों तक ने मान लिया था कि पीसीएस 2017 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा के पहले आना बहुत मुश्किल है। इस असंभव को आयोग ने कार्य की गति बढ़ाकर संभव कर दिखाया। अब सभी की निगाहें फिर आयोग पर टिक गई हैं कि वह एक साल में तीन पीसीएस चयन का रिकॉर्ड भी बना सकता है। उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी इस साल पीसीएस के दो चयन पूरा कर चुका है। पहले 22 फरवरी 2019 को पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। उसमें 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत 26 प्रकार के 630 पदों पर चयन किया गया था। दूसरा रिजल्ट पीसीएस 2017 का है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 22, डिप्टी एसपी के 90 सहित कुल 27 प्रकार के 676 पदों का चयन हुआ है। अब तक दोनों भर्तियों में पीसीएस के 1306 पदों पर चयन किया जा चुका है।
आयोग अब पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा करा रहा है। 988 पदों की यह परीक्षा नए पाठ्यक्रम व बदले पैटर्न पर महज चार दिन में ही पूरी होनी है। परीक्षा पूरी होने के बाद दीपावली बाद से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो सकता है, कम दिनों की परीक्षा होने से रिजल्ट भी जल्द आ सकता है। वर्ष के शेष दो माह में साक्षात्कार पूरा कराकर अंतिम रिजल्ट दिया जा सकता है। इससे एक साल में चयनित होने वालों की संख्या बढ़कर 2294 हो जाएगी, यह भी एक रिकॉर्ड होगा।
अगले वर्ष भी दो चयन परिणाम
यूपीपीएससी के अगले वर्ष पीसीएस 2019 और 2020 का चयन पूरा करने की तैयारी है।
October 24, 2019
धर्मेश अवस्थी, प्रयागराज
यह खबर आम प्रतियोगियों के लिए उत्साहजनक है तो चयन की बिगड़ी व्यवस्था को भी दर्शाती है। आमतौर पर वर्ष में पीसीएस की एक परीक्षा यानी आवेदन से लेकर चयन तक सही से होना खासा चुनौतीपूर्ण रहा है। इस वर्ष उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस की दो परीक्षाओं का चयन पूरा कर चुका है। अब तीसरी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2018 पूरी हो रही है। यदि तय समय में मुख्य परीक्षा का रिजल्ट व जल्द साक्षात्कार हुए तो एक नायाब रिकॉर्ड यूपीपीएससी की झोली में होगा।
यूपीपीएससी इधर कुछ महीनों से रिजल्ट देने व चयन करने में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रतियोगियों तक ने मान लिया था कि पीसीएस 2017 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा के पहले आना बहुत मुश्किल है। इस असंभव को आयोग ने कार्य की गति बढ़ाकर संभव कर दिखाया। अब सभी की निगाहें फिर आयोग पर टिक गई हैं कि वह एक साल में तीन पीसीएस चयन का रिकॉर्ड भी बना सकता है। उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी इस साल पीसीएस के दो चयन पूरा कर चुका है। पहले 22 फरवरी 2019 को पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। उसमें 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत 26 प्रकार के 630 पदों पर चयन किया गया था। दूसरा रिजल्ट पीसीएस 2017 का है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 22, डिप्टी एसपी के 90 सहित कुल 27 प्रकार के 676 पदों का चयन हुआ है। अब तक दोनों भर्तियों में पीसीएस के 1306 पदों पर चयन किया जा चुका है।
आयोग अब पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा करा रहा है। 988 पदों की यह परीक्षा नए पाठ्यक्रम व बदले पैटर्न पर महज चार दिन में ही पूरी होनी है। परीक्षा पूरी होने के बाद दीपावली बाद से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो सकता है, कम दिनों की परीक्षा होने से रिजल्ट भी जल्द आ सकता है। वर्ष के शेष दो माह में साक्षात्कार पूरा कराकर अंतिम रिजल्ट दिया जा सकता है। इससे एक साल में चयनित होने वालों की संख्या बढ़कर 2294 हो जाएगी, यह भी एक रिकॉर्ड होगा।
अगले वर्ष भी दो चयन परिणाम
यूपीपीएससी के अगले वर्ष पीसीएस 2019 और 2020 का चयन पूरा करने की तैयारी है।

0 comments:
Post a Comment