SSC : सीजीएल टियर-2 का परिणाम घोषित, 57921 अभ्यर्थी हुए सफल।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2018 टियर टू का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, वे अब टियर थ्री की परीक्षा में शामिल होंगे। यह इम्तिहान देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 29 दिसंबर को कराया जाएगा।
शामिल होंगे 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी
- October 26, 2019
एसएससी हर वर्ष सीजीएल की परीक्षा कई चरणों में कराता है। शुक्रवार को सीजीएल 2018 टियर टू का रिजल्ट घोषित किया है। कंप्यूटर बेस्ड यह परीक्षा 11 से 14 सितंबर 2019 को विभिन्न केंद्रों पर कराई गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने टियर वन व टू में तय अंकों को हासिल किया है, उन्हें टियर थ्री में शामिल होने का मौका मिलेगा। सात फरवरी 2019 को ही एसएससी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने का फामरूला जारी किया था, उसी के अनुसार मूल्यांकन हुआ है। टियर टू परिणाम के साथ विभिन्न श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ब्योरा दिया गया है। इसके लिए तीन अलग-अलग लिस्ट जारी हुई हैं। वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक अब तक सामान्य वर्ग के 17439, अन्य पिछड़ा वर्ग के 15359, अनुसूचित जाति के 8050, अनुसूचित जनजाति के 4022 व अन्य में 5340 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह संख्या 50240 है। आयोग की ओर से वेबसाइट पर कहा गया है कि 50293 अभ्यर्थी टियर थ्री के लिए क्वालीफाई हो रहे हैं। टियर थ्री परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। इसका प्रवेशपत्र क्षेत्रीय कार्यालयों से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंक व फाइनल आंसर शीट प्रश्नपत्र के साथ जल्द वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
तनाव से मुक्त रहने की जानकारी दी गई
प्रयागराज: आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ‘ध्यानोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें हृदय की असीम संपदा को अनुभव करने का एक सरल और व्यवहारिक तरीका (हार्टफुलनेस के जरिए तनाव मुक्ति का अनुभव कैसे करें) बताया गया। हार्टफुलनेस का अर्थ है अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न और पुलकित अवस्था को महसूस करना एवं उसे अपने हृदय में अनुभव करना। मुख्य अतिथि वर्णिका शुक्ला रहीं।
’>>कर्मचारी चयन आयोग की ओर से टियर टू परीक्षा परिणाम जारी
’>>एसएससी 29 दिसंबर को विभिन्न शहरों में कराएगा इम्तिहान

0 comments:
Post a Comment