Searching...
Friday, October 25, 2019

प्रवक्ता भर्ती 2016 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी, साक्षात्कार की तिथि बाद में होंगी घोषित

प्रवक्ता भर्ती 2016 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी, साक्षात्कार की तिथि बाद में होंगी घोषित।


पीजीटी-टीजीटी की लिखित परीक्षा में 22699 हुए सफल

  • October 26, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : लंबे इंतजार के बाद अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों की प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती 2016 की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी हो गया है। प्रवक्ता के 22 विषयों में 3663 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 14 विषयों की लिखित परीक्षा में 19036 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, कुल 22699 अभ्यर्थी अब साक्षात्कार में शामिल होंगे। चयन बोर्ड ने अभी साक्षात्कार की तारीख का एलान नहीं किया है। दीपावली बाद इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा हो सकती है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए प्रवक्ता 2016 की एक व दो फरवरी और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा आठ व नौ मार्च 2019 को कराई थी। चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा के बाद उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी करके आपत्तियां ली थी, आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराने के बाद अपडेट उत्तरमाला जारी करने के साथ ही प्रवक्ता के 22 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 14 विषयों का परिणाम भी जारी कर दिया है। सचिव कीर्ति गौतम की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम उत्तरमाला के सापेक्ष अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। साक्षात्कार की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
प्रवक्ता के 22 व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 14 विषयों का रिजल्ट जारी
प्रवक्ता के इन विषयों का परिणाम जारी
विषय >>बालक बालिका कुल
भौतिक विज्ञान 247 10 257
रसायन विज्ञान 276 17 293
अंग्रेजी >> 434 62 496
संस्कृत >>435 52 487
जीव विज्ञान 184 15 199
वाणिज्य >>76 -- 76
गणित 202 06 208
इतिहास 171 14 185
नागरिक शास्त्र 267 43 310
अर्थशास्त्र >>247 44 291
शिक्षाशास्त्र >> 61 12 73
मनोविज्ञान 29 24 53
कृषि >> 75 -- 75
भूगोल >>402 03 405
समाजशास्त्र 136 20 156
उर्दू >> -- 09 09
शारीरिक शिक्षा 15 03 18
संगीत गायन -- 14 14
संगीत वादन 06 12 18
गृह विज्ञान -- 24 24
सैन्य विज्ञान 10 -- 10
तर्कशास्त्र 06 -- 06
कुल 3662
टीजीटी के इन विषयों का परिणाम जारी
विषय बालक बालिका कुल
संस्कृत 1796 112 >>1908
उर्दू >>157 10 167
अंग्रेजी 3207 241 3448
विज्ञान 3398 306 3704
गणित 3626 247 3873
गृह विज्ञान 661 158 819
सामाजिक विज्ञान 3359 303 3662
संगीत गायन 15 70 85
संगीत वादन >>-- 18 18
वाणिज्य 117 15 132
कृषि 330 -- 330
शारीरिक शिक्षा 834 42 876
सिलाई 09 03 12
बंगला -- 02 02
कुल 19036















 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment