कोषागार कर्मी ने लीक किया था नलकूप चालक भर्ती का पेपर
यह पकड़े गए आरोपित
जागरण संवाददाता, मेरठ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की नलकूप चालक भर्ती परीक्षा का रविवार को होने वाला पेपर कोषागार में तैनात कर्मचारी ने आउट किया था। एसटीएफ उसकी तैनाती स्थल का पता लगाने में जुटी है। एसटीएफ का कहना है कि पेपर मेरठ या अमरोहा से ही आउट हुआ है। पेपर कोषागार में डबल लॉक में रखा गया था। इस मामले में एसटीएफ ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चौदह लाख अस्सी हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
मेरठ एसटीएफ के सीओ बृजेश सिंह ने एक सूचना के आधार पर सदर बाजार थाना क्षेत्र की एक चाय की दुकान से सचिन समेत कई परीक्षार्थियों को पकड़ा था। उनके पास से 14.80 लाख रुपये, तीन हाथों से लिखी आंसर सीट, पांच एडमिट कार्ड, एक बुलेरो गाड़ी बरामद हुई। बुलेरो मुख्य आरोपित अध्यापक सचिन की है। इस पर मंडलाध्यक्ष भी लिखा हुआ है। मेरठ निवासी सचिन अमरोहा की हसनपुर तहसील के गांव जामुनोवाली के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। बकौल एसटीएफ सचिन ने किसी संगठन या राजनीतिक दल से जुड़ा होने से इन्कार किया है।’ मेरठ या अमरोहा से ही लीक हुआ था पेपर
आरोपितों से 14.80 लाख रुपये भी किए बरामद
सचिन पुत्र परमजीत सिंह निवासी गंगानगर मेरठ। मूल निवासी एत्मादपुर परीक्षितगढ़ (मुख्य आरोपित)12. अंकित पाल पुत्र कालूपाल निवासी रिठानी परतापुर, मेरठ (परीक्षार्थी)13. दीपक निवासी जवाहरनगर गजरौला अमरोहा (परीक्षार्थी)14. सुरेंद्र सिंह निवासी दरियापुर बुजुर्ग गजरौला अमरोहा (परीक्षार्थी)15. प्रदीप पुत्र वीरसिंह जवाहरनगर गजरौला अमरोहा (परीक्षार्थी)16. कपिल पुत्र खड़ग सिंह निवासी तोफापुर इंचौली मेरठ (परीक्षार्थी)17. शुभम कुमार पुत्र प्रीतिपाल सिंह निवासी मानक चौक गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ (मुख्य आरोपित का साथी)18. सुमित शर्मा पुत्र वेदप्रकाश शर्मा निवासी पावटी थाना गढमुक्तेश्वर हापुड़ (मुख्य आरोपित का साथी)19. परमीत सिंह पुत्र जगदीश निवासी एत्मादपुर परीक्षितगढ़, मेरठ (मुख्य आरोपित का साथी)110. लोकेश पुत्र जगदीश निवासी कुराली नकुड़, सहारनपुर (मुख्य आरोपित का साथी)111. गौरव कुमार निवासी पावटी गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (मुख्य आरोपित का साथी)
0 comments:
Post a Comment