Searching...
Tuesday, September 4, 2018

तेवर सख्त : भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोपितों पर लगेगा एनएसए - सीएम

पेपर लीक के आरोपितों पर लगेगा एनएसए: सीएम

आज भी शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली1योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के 42,000 पदों के लिए विज्ञापन निकाला तो 22 लाख आवेदन आये। वहीं बेसिक शिक्षकों के 68500 पदों पर भर्ती के लिए कुल 1.05 लाख आवेदन ही आये और इसके लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सिर्फ 41,556 अभ्यर्थी ही सफल हुए। आज भी शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में खाली हैं।
सख्त तेवर
अफसरों से सीएम ने पूछा, पद खाली हैं तो तेजी से भर्तियां क्यों नहीं

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आए दिन प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसके लिए दोषी पाए गए प्रतियोगियों व अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पेपर लीक में दोषी पाई गई संस्था ब्लैकलिस्ट होगी। यदि कोई सरकारी या मान्यताप्राप्त संस्था लिप्त पाई जाती है तो उसकी मान्यता रद होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंत्री, अफसरों और शिक्षकों को आईना दिखाया और उनकी क्लास ली। यह भी एलान किया कि अभी 97 हजार और शिक्षकों की भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 शिक्षकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए मंगलवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। भर्ती में कई अभ्यर्थियों को बाहर होने से नाराज सीएम ने अफसरों को चेताया कि जो अधिकारी नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करेंगे, उनकी सेवा के साथ खिलवाड़ होगा।

>>मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 68,500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को दिया नियुक्ति पत्र

>>97 हजार और शिक्षकों की भर्ती करने का किया एलान, अफसरों को दिखाया आईनापेपर लीक, भर्तियों में गड़बड़ी और अधियाचन के बावजूद रिक्तियां आगे न बढ़ने को लेकर सरकार ने गंभीरता लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सभी आयोगों के अधिकारियों के साथ बैठक की और पदों की भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में ही सवाल किया-‘जब सरकारी विभागों में खाली पद बड़ी संख्या में हैं तब चयन प्रक्रिया की रफ्तार धीमी क्यों है? इसे तेजी से आगे क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा है?’ मुख्यमंत्री पेपर लीक की घटनाओं से खफा भी थे और उन्होंने सवाल भी दागा-‘परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के प्रकरण क्यों सामने आ रहे हैं?’ उन्होंने मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय से कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि दोबारा पेपर लीक होने की घटनाएं न हों।

0 comments:

Post a Comment