Searching...
Saturday, July 14, 2018

रेलवे ग्रुप सी-डी भर्ती : वेबसाइट पर जानें आवेदन का स्टेटस,  90 हजार पदों के लिए 2.37  करोड़ ने किया था आवेदन

इलाहाबाद : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा ग्रुप-सी और डी के लिए मांगे गए आवेदन फार्म मान्य हुए हैं या निरस्त, इस बारे में अभ्यर्थी घर बैठे जानकारी हासिल कर सकेंगे। 20 जुलाई की रात तक आरआरबी की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकेगी। यदि आवेदन फार्म निरस्त होने की जानकारी भी दी जाएगी। 



रेलवे में ग्रुप-सी और डी के 90 हजार पदों के लिए करीब दो करोड़ 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरआरबी के विभिन्न केंद्रों ने आवेदन फार्म की छंटनी कर ली है। सही और गलत फार्म की जानकारी आरआरबी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी अपने आवेदन का स्टेटस जान सकें, इसके लिए आरआरबी उनका विवरण वेबसाइट पर डाला है। अभ्यर्थी को अपना पंजीयन नंबर डालना होगा फिर जन्म तिथि। स्क्रीन पर सिक्योरिटी कोड भरते ही अभ्यर्थी को अपने फार्म की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 20 जुलाई के पश्चात आरआरबी प्रवेश पत्र डाउन लोड करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। 



संभावना है कि इस माह के अंत तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे। प्रवेश पत्र अपलोड होने पर अभ्यर्थियों के ई-मेल पर इसकी सूचना चली जाएगी, ताकि वह इसे डाउनलोड कर लें। उम्मीद है कि सितंबर से लेकर दिसंबर तक परीक्षा होगी। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी का कहना है कि वेबसाइट पर अभ्यर्थी 20 जुलाई की रात तक अपने आवेदन फार्म का स्टेटस देख सकते हैं।


0 comments:

Post a Comment