Searching...
Thursday, June 14, 2018

UPPSC के तीन सदस्य आज और एक सदस्य 20 को होंगे रिटायर, सात नए सदस्यों की नियुक्ति को लिए जा चुके हैं आवेदन

8:05:00 PM

UPPSC के तीन सदस्य आज और एक सदस्य 20 को होंगे रिटायर, सात नए सदस्यों की नियुक्ति को लिए जा चुके हैं आवेदन।


इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग में छह साल की अवधि पूरी कर चुके तीन सदस्य गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। आयोग में इन्हें अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। जब तक इन रिक्तियों पर अन्य सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक आयोग में अध्यक्ष व पांच कार्यरत सदस्यों का कोरम कार्य करेगा। 



आयोग में डा. सुनील कुमार जैन, सैयद फरमान अली और मेजर संजय यादव 16 जून 2012 से बतौर सदस्य कार्यरत थे। इनमें डा. जैन वरिष्ठतम सदस्य थे जिनका अध्यक्ष के बाद दूसरे नंबर पर स्थान था। यह तीनों सदस्य सेवानिवृत्त हुए हैं। अब अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव के अलावा डा. जयराम प्रसाद वैद्य, देवी प्रसाद द्विवेदी, एके गुप्ता, दुर्गा चरण मिश्र और लोरिक यादव सदस्य हैं। सचिव जगदीश ने बताया कि फिलहाल नई नियुक्ति होने तक इन्हीं सदस्यों व अध्यक्ष का कोरम आयोग से होने वाली परीक्षाओं व विभिन्न अन्य मुद्दों पर निर्णय लेगा।




 गौरतलब है कि आयोग में कार्यरत सात सदस्यों की सेवानिवृत्ति इसी साल होनी है जिसमें तीन सदस्य सेवानिवृत्त हो भी गए। इन रिक्तियों की भरपाई के लिए उप्र शासन के अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग दीपक त्रिवेदी ने 19 अप्रैल 2018 को विज्ञापन जारी कर भारत के नागरिकों से आवेदन मांगे थे। 



0 comments:

Post a Comment