Searching...
Friday, June 8, 2018

उप्र लोकसेवा आयोग की वादा खिलाफी और सरकार की अनदेखी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने रखा उपवास और जताई नाराजगी

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की वादा खिलाफी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उपवास रखा। राज्य सरकार की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों का कहना था कि पीसीएस मेंस 2017 को जून माह में कराकर आयोग अभ्यर्थियों को मुसीबत में डाल रहा है जबकि परीक्षा जुलाई में कराई जानी थी।



भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर उपवास रखा। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह समेत कुंवर साहब सिंह, उत्कर्ष द्विवेदी, अंजलि वर्मा, वेद पांडेय आदि ने कहा कि पीसीएस मेंस में आयोग ने वादाखिलाफी की जबकि सरकार से अभ्यर्थियों को उम्मीद बंधी थी वह भी पूरी नहीं हो सकी।


अभ्यर्थियों ने इस नाराजगी के अलावा परीक्षा कैलेंडर एक साल का जारी करने, इसमें परिणाम की अंतिम तारीख अंकित करने व पीसीएस 2016 सहित अन्य लंबित परीक्षाओं के परिणाम 20 दिन में जारी करने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment