Searching...
Thursday, May 24, 2018

एई-जेई परीक्षा 2013 का परिणाम जारी करने में टालमटोल, आंदोलन के बदले उम्मीदवारों को मिला केवल आश्वासन

इलाहाबाद : एई-जेई परीक्षा 2013 का परिणाम अब तक जारी करने में विफल उप्र लोकसेवा आयोग के पास अभ्यर्थियों को देने के लिए स्पष्ट जवाब भी नहीं है। दो बार लिखित रूप से आश्वासन देने के बावजूद आयोग अपने वादे पर खरा नहीं उतर सका। बुधवार को अभ्यर्थी आयोग पहुंचे तो सचिव से मुलाकात करवाने में टालमटोल की। 




सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा के अंतर्गत आयोग ने दिसंबर 2013 में विज्ञापित एई के 952 और जेई के 3222 रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा 2016 में कराई थी। आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर सका। पिछले साल सितंबर से लेकर दिसंबर माह तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कई बार आंदोलन किया लेकिन, आयोग से आश्वासन ही मिला।



 बुधवार को एक बार फिर इलाहाबाद, गाजीपुर, लखनऊ, वाराणसी से आए अभ्यर्थियों ने आयोग पहुंचकर अपना परिणाम जानने की कोशिश की। उप सचिव ने उनकी मुलाकात सचिव जगदीश से करवाने का आश्वासन दिया। काफी प्रयास के बावजूद अभ्यर्थियों की मुलाकात सचिव से नहीं कराई गई बल्कि उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया गया। सीबीआइ जांच से भी अन्य परीक्षा कार्यो में विपरीत प्रभाव का हवाला दिया।


0 comments:

Post a Comment