Searching...
Sunday, April 22, 2018

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक आज, परीक्षाओं और परिणामों की रुकी प्रक्रिया के गति पकड़ने की उम्मीद

5:12:00 PM

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में परीक्षाओं व परिणाम की रुकी हुई प्रक्रिया जल्दी ही गति पकड़ेगी। बोर्ड के पुनर्गठन के बाद पहली बैठक सोमवार को निर्धारित हुई है। इसमें पीजीटी 2013 इतिहास का परिणाम जारी करने को वरीयता दी जा सकती है। बोर्ड ने इसकी तैयारी भी कर रखी है। नए अध्यक्ष बीरेश कुमार सहित सभी सदस्यों की मौजूदगी में बैठक की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है।1चयन बोर्ड से प्रवक्ता और प्रधानाचार्यो के करीब साढ़े बारह हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें 2011 में विज्ञापित प्रधानाचार्यो के 975 पद शामिल हैं। इनमें नौ सौ पदों पर साक्षात्कार हो चुके हैं। चयन बोर्ड भंग होने की स्थिति में हाईकोर्ट ने भी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में 13 अक्टूबर 2017 को कहा था कि चयन बोर्ड का गठन ही नहीं है तो परिणाम कौन घोषित करेगा। इससे माना जा रहा है कि प्रधानाचार्य के पदों पर भी रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर सोमवार की पहली बैठक में विचार विमर्श हो सकता है। वहीं पीजीटी 2013 में इतिहास विषय के 60 प्रवक्ताओं का परिणाम जारी करने को लेकर बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि दोपहर तीन बजे से बैठक होगी। जिसमें सभी भर्तियों पर विचार विमर्श होना है।

0 comments:

Post a Comment