Searching...
Wednesday, April 11, 2018

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड : जांच को दबाने का षड्यंत्र, सैकड़ों शिक्षकों-कर्मचारियों की फाइलें गायब, नियुक्तियों से संबंधित कागज भी गायब

7:00:00 PM

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य ललित श्रीवास्तव समेत सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारियों से जुड़े दस्तावेज शिक्षा भवन से गायब हो गए हैं। इनमें, कुछ दस्तावेज नियुक्तियों से तो कुछ कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के एक पूर्व बाबू की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के दौरान यह सच सामने आया है। इस खुलासे से शिक्षा भवन में हड़कंप मच गया है। गायब हुए दस्तावेजों में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य ललित श्रीवास्तव के दस्तावेज भी शामिल हैं। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण विभाग अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। विभागीय अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हैं। इस मामले में कोई भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे हुआ खुलासा: भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के कार्यालय में तैनात पूर्व बाबू की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच की जा रही है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को पत्र लिखकर दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई के निरीक्षक सुरेश दत्त मिश्र ने अपने पत्र में साफ लिखा कि दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने के कारण यह जांच पिछले चार सालों से फंसी हुई है।

0 comments:

Post a Comment