Searching...
Monday, April 2, 2018

16 माह बीते आरओ-एआरओ प्री 2016 का घोषित नहीं हो सका परिणाम, 2016 की भर्ती अभी अटकी, 2017 की शुरू हो गई तैयारी

6:18:00 PM

लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) 2016 की भर्ती अभी अटकी हुई है। सोलह माह बाद भी इसकी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो सका। इसबीच आठ अप्रैल को आरओ-एआरओ 2017 की प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है।आरओ-एआरओ 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को हुई थी। 385191 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 203261 परीक्षा में शामिल हुए थे। लखनऊ के एक सेंटर से प्री का पेपर लीक होने के आरोप लगे थे। हालांकि आयोग ने पेपर लीक होना स्वीकार नहीं किया। आईपीएस अफसर अभिताभ ठाकुर की शिकायत पर न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट के आदेश पर इस प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी। सीबीसीआईडी अब तक जांच पूरी नहीं कर सकी है। आयोग के अफसरों का कहना है कि परीक्षा का परिणाम तैयार है लेकिन इसे सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घोषित किया जा सकेगा।

आठ अप्रैल को होने जा रही है आरओ-एआरओ 2017 प्री परीक्षा

इलाहाबाद ’ प्रमुख संवाददातालोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई के पास सोमवार को एक गंभीर शिकायत पहुंची। इसमें कहा गया है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में फेल अभ्यर्थी को पास करते हुए चयनित कर लिया गया।शिकायतकर्ता का कहना है कि 15 मई 2015 को हुई स्क्रीनिंग परीक्षा में यह अभ्यर्थी नागरिक शा� विषय के प्रवक्ता के लिए उससे साथ ही परीक्षा में शामिल हुआ था। उसने साक्ष्य स्वरूप स्क्रीनिंग परीक्षा के उस परिणाम की फोटो कॉपी लगाई है।

लोअर सबआर्डिनेट 2008 के अभ्यर्थी रवि कुमार तिवारी ने सीबीआई को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्हें इस परीक्षा में कट ऑफ से ज्यादा अंक मिले थे लेकिन उनका चयन नहीं किया गया। बकौल रवि लोअर 2008 में अन्वेषक कम संगणक सहकारी समितियां पद का सामान्य के लिए कट ऑफ अंक 229.47 था। रवि का कहना है कि उन्हें 259.76 अंक मिले थे। इसके बाद भी चयन नहीं हुआ।

0 comments:

Post a Comment