उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य के कई विभागों के लिए 427
नियुक्तियां करेगा। ये नियुक्तियां पर्यटन अधिकारी, प्रूफ रीडर, सहायक
सांख्यिकीय अधिकारी, इलेक्ट्रिशियन और प्रारूपकार सहित बीस तरह के पदों पर
की जाएंगी। इनके लिए आयोग 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
करेगा।
योग्यता : हर पद के लिए आयोग ने अलग योग्यताएं निर्धारित की हैं। मगर
अधिकांश पदों के लिए आईटीआई, बारहवीं पास, इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक और
चुनिंदा विषयों में बैचलर डिग्री प्राप्त व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
सूचना :
कुछ नियुक्तियां स्थायी और कुछ अस्थायी आधार पर की जाएंगी।
आयु सीमा :1
जुलाई 2015 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु
सीमा 21 वर्ष भी तय की गई है।
वेतनमान :9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे
4,200 रुपये। कुछ पदों के लिए वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपये है।
Saturday, July 11, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment