Searching...
Monday, December 2, 2024

आशुलिपिक के 661 पदों पर होगी भर्ती, UPSSSC द्वारा अधिसूचना जारी

आशुलिपिक के 661 पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी

26 दिसंबर से 25 जनवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आशुलिपिक के 661 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन, शुल्क भरने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 69 विभागों के नियंत्रणाधीन आशुलिपिक के लिए सोमवार को भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। 


आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हुए और आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर) जारी किया गया। 


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या कम/नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा। कुछ श्रेणियों में कुछ शर्तों पर मुख्य परीक्षा की अनुमति मिल सकेगी। वेबसाइट upsssc.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा। राज्य कर आयुक्त कार्यालय में 177 पदों में 117 अनारक्षित हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है।


100 अंकों की होगी परीक्षा,  ऋणात्मक मूल्यांकन भी

आशुलिपिक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। एक गलत सवाल पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा में हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता के 30 प्रश्न होंगे। सामान्य बुद्धि परीक्षा के 15, सामान्य जानकारी के 20, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार से संबंधित 15 और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी के 20 सवाल पूछे जाएंगे।



आशुलिपिक के 661 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। प्रदेश में 69 विभागों के लिए आशुलिपिक के 661 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी और 25 जनवरी तक चलेगी। वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन एक फरवरी तक हो सकेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए विस्तृत कार्यक्रम व दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके अनुसार भर्ती के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। वहीं हिंदी में आशुलेखन व टाइपिंग टेस्ट भी होगा। लिखित परीक्षा का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए पीईटी 2023 के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने पीईटी नंबर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इसके लिए उनके नंबर पर ओटीपी आएगा और उन्हें अधिकतर विवरण पहले से भरे मिलेंगे। अभ्यर्थी आरक्षण व आयु सीमा, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में लाभ चाहते हैं तो इससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज निर्धारित तिथि तक प्राप्त कर लें।

 आवेदन के लिए हर वर्ग के अभ्यर्थी को 25 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने के बाद अलग से शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि वह विस्तृत दिशा-निर्देश पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। पूरी तरह से आवेदन भरने व निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी अवश्य ले लें।

 सचिव ने बताया है कि यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों व दिन में आयोजित की जाएगी तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक अध्ययन के लिए स्कोर के नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी।

0 comments:

Post a Comment