SSC ने जारी की CHSL 2024 रिक्तियों की संशोधित सूचना, विज्ञापन में 3712 रिक्त पद थे, अब 3954 पदों पर होगा चयन
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 में पदों की संख्या बढ़ गई है। आठ अप्रैल को जारी अधिसूचना में रिक्त पदों की संख्या 3712 थी जबकि गुरुवार को जारी संशोधित सूचना में पदों की संख्या बढ़कर 3954 हो गई है। इस प्रकार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 242 पद बढ़ गए हैं। सीएचएसएल 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट/सॉटिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाती है। 2023 में 1762 पदों के लिए 32, 17,442 जबकि 2022 में 4522 पदों के लिए 32,35,474 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।
सीमा सड़क संगठन में सर्वाधिक एलडीसी जेएसए के 447 पद
प्रयागराज। 3954 पदों में से सर्वाधिक रक्षा मंत्रालय (सीमा सड़क संगठन या बॉर्डर रोड्स आर्गेनाइजेशन) में एलडीसी/जेएसए के 447 पद हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 207, एससी 58, एसटी 37, ओबीसी 95 जबकि ईडब्ल्यूएस के 50 पद हैं। रक्षा मंत्रालय में ही कैंटीन स्टोर्स विभाग में एलडीसी/जेएसए के 272 और रक्षा लेखा महानियंत्रक में एलडीसी/जेएसए के 238, विदेश मंत्रालय के तहत केंद्रीय पासपोर्ट संगठन में जूनियर पासपोर्ट सहायक के 301 पद, गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस ब्यूरा में एलडीसी/जेएसए के 299 पद जबकि आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय में एलडीसी/जेएसए के 249 पद हैं।
0 comments:
Post a Comment