असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 15 और 16 फरवरी को प्रस्तावित
12 दिसंबर 2024
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा की तिथि बदल दी है। यह परीक्षा अब 15 व 16 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। इस परीक्षा के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक 12 फरवरी को महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के मद्देनजर प्रयागराज के डीएम ने परीक्षा केंद्र देने से इन्कार कर दिया है। इसी वजह से आयोग को परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ा। यह परीक्षा प्रयागराज समेत वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ व मेरठ में कराए जाने की तैयारी है। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 पदों के लिए लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को पहले से प्रस्तावित है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के परीक्षा केंद्र अब दूसरे जिलों में भी होंगे, इस बार 1017 पदों पर होनी है भर्ती, एक लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत
अब तक केवल प्रयागराज में ही आयोजित की जाती रही है लिखित परीक्षा
06 दिसम्बर 2024
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पहली बार इसके लिए दूसरे जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अब तक केवल प्रयागराज में ही यह परीक्षा आयोजित की जाती रही है।
इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। पहले यह परीक्षा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कराता था और उच्चतर ने ही इसका विज्ञापन जारी किया था। लेकिन, नए आयोग में उच्च शिक्षा सेवा आयोग का विलय किए जाने के बाद यह भर्ती पूरी कराने की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास आ गई है।
आयोग ने परीक्षा कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर केंद्रों की लिस्ट मांगी है। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए तकरीबन 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। भर्ती दो चरणों लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के माध्यम से पूरी होगी।
जब उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग यह भर्ती कराता था तो स्टाफ की कमी के कारण परीक्षा केंद्र केवल प्रयागराज में ही बनाए जाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शासन की ओर से 19 जून 2024 को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार नई व्यवस्था में पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद वाले मंडल से बाहर किसी अन्य मंडल के जिले में आवंटित किए जाएंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद से इतर उसी मंडल के किसी दूसरे जिले में केंद्र आवंटित किए जाएंगे। केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद में केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
भर्ती के लिए बड़ी संख्या में प्रयागराज के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं। गाइडलाइन के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को प्रयागराज के बाहर किसी अन्य मंडल के जिले और महिला अभ्यर्थियों को जिले से इतर प्रयागराज मंडल के ही किसी दूसरे जिले में केंद्र आवंटित किए जाएंगे। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोग को दूसरे जिलों में अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र बनाने होंगे।
परीक्षा तिथियां जल्द घोषित करेगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, मांगी केंद्रों की सूची
• नौ व 10 फरवरी को असिस्टेंट प्रोफेसर, अप्रैल में टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए मांगे केंद्र
• अभ्यर्थी लगातार कर रहे परीक्षा तिथि और तिथि घोषणा में 60 दिन के अंतराल की करने की मांग
05 दिसम्बर 2024
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा कराने के लिए परीक्षा अध्यादेश के मानकों के अनुरूप जिलाधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि नौ-10 फरवरी, टीजीटी चार-पांच अप्रैल तथा पीजीटी परीक्षा 11-12 अप्रैल प्रस्तावित किए जाने से स्पष्ट है कि इन तिथियों में परीक्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रतियोगी लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा तिथि की जानकारी दो महीने पहले दी जाए, ऐसे में शिक्षा आयोग अधिकारिक तौर पर जल्द तिथियां घोषित कर प्रतियोगियों की यह मांग पूरी करने की तैयारी में है।
इन भर्तियों के लिए आवेदन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने करीब ढाई साल पहले लिए थे, लेकिन परीक्षाएं नहीं आयोजित कराई जा सकीं। आवेदन लेने वाले दोनों भर्ती संस्थानों के स्थान पर गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग लंबित भर्तियों को तेजी से पूरी करने की ओर प्रयासरत है। इस कड़ी में विज्ञापन संख्या-50 के असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के शेष पदों का लंबित परिणाम घोषित करने के बाद 29 सितंबर को टीजीटी-2011 जीवविज्ञान भर्ती का लंबित साक्षात्कार कराकर आयोग ने उसी रात परिणाम घोषित किया।
इसके अलावा 10 दिसंबर को टीजीटी-2016 कला विषय में शेष बचे पदों के लिए साक्षात्कार प्रस्तावित है। अब वर्ष 2022 के विज्ञापित पदों के सापेक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी व पीजीटी की लिखित परीक्षा कराने का खाका तैयार किया है। परीक्षा परिणाम घोषित करने के उपरांत साक्षात्कार आयोजित कर अंतिम चयन परिणाम जारी करने के साथ इस भर्ती को भी पूरी करने की योजना शिक्षा आयोग ने बनाई है। अब वर्ष 2013 की अटकी प्रधानाचार्य भर्ती पूरा कराया जाना शेष रह जाएगा। इस तरह लंबित भर्तियां पूरी करने के बाद आयोग अधियाचन मिलने के क्रम में नई भर्तियों की ओर आगे बढ़ेगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा नौ और दस फरवरी को
■ प्रवक्ता परीक्षा चार-पांच अप्रैल, टीजीटी की परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को
■ शिक्षा सेवा चयन आयोग ने डीएम से मांगी केंद्रों की सूची
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा नौ और दस फरवरी को होगी। वहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा क्रमशः चार-पांच अप्रैल और 11-12 अप्रैल को प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिलाधिकारियों को 30 नवंबर को भेजे पत्र में इन परीक्षाओं के लिए 19 जून के शासनादेश के अनुसार केंद्रों की सूची जल्द से जल्द मांगी है।
इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी होने के दो साल बाद परीक्षा तिथि घोषित हो सकी है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए थे। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने जबकि टीजीटी-पीजीटी के लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा फरवरी, TGT–PGT अप्रैल में
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मांगी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट
प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नौ व दस फरवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा क्रमशः चार व पांच अप्रैल और 11 व 12 अप्रैल को होगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इन परीक्षाओं के लिए 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्रों की लिस्ट शीघ्र मांगी है।
इन दोनों भर्तियों के लिए ढाई साल पहले विज्ञापन जारी किए गए थे और 2022 में आवेदन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन नए आयोग के गठन के इंतजार में दोनों भर्तियां अटकीं रह गईं।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2024 व टीजीटी/पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए गए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए तकरीबन 1.14 लाख अभ्यर्थियों और टीजीटी-पीजीटी के 1333136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
0 comments:
Post a Comment