यूपी पीसीएस प्री की उत्तर कुंजी जारी, साक्ष्य सहित 31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्रों की उत्तरी कुंजी बुधवार को जारी कर दी। आयोग की वेबसाइट पर इसे 30 दिसंबर तक देखा जा सकेगा। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। तीन दिन बाद आयोग ने दोनों प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी। आयोग की ओर से वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए गए हैं और हर सवाल के सही विकल्प को घेरा गया है।
यदि अभ्यर्थियों को किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो वे 31 दिसंबर शाम पांच बजे तक प्रत्यावेदन दे सकते हैं। प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप में देना होगा। इसके पक्ष में साक्ष्य भी संलग्न करने होंगे। दोनों पेपर के लिए एक ही लिफाफे में अलग-अलग प्रत्यावेदन देने होंगे। प्रत्यावेदन डाक के माध्यम से या आयोग के काउंटर पर जमा किए जा सकते हैं।
Post/Subject/Examination Name | Download Answer Keys | ||
---|---|---|---|
A-1/E-1/2024 , dated : 01/01/2024 | PCS EXAMINATION | PCS EXAMINATION-2024 - - PCS | QUESTION BOOKLET WITH ANSWER GENERAL STUDIES-II ![]() |
QUESTION BOOKLET WITH ANSWER GENERAL STUDIES-I ![]() |
0 comments:
Post a Comment