Searching...
Sunday, August 4, 2019

लोक सेवा आयोग में साप्ताहिक अवकाश खत्म, लंबित परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए शनिवार व रविवार को होगा काम : सचिव

लोक सेवा आयोग में साप्ताहिक अवकाश खत्म, लंबित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए शनिवार व रविवार को होगा काम : सचिव।


लोसेआ में साप्ताहिक अवकाश खत्म


  • August 05, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : वर्षों से लंबित परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में साप्ताहिक अवकाश खत्म कर दिया गया है। सारे अधिकारी व कर्मचारी आम दिनों की तरह शनिवार व रविवार को आयोग आकर अपना काम करेंगे। गोपन सहित हर विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आम दिनों की तरह शनिवार व रविवार को भी ड्यूटी करेंगे। सबके सुबह आने व जाने का समय आमदिनों की तरह ही निर्धारित है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोकसेवा आयोग में पांच दिवसीय कार्यप्रणाली की व्यवस्था लागू है।
शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है। इससे काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017, कुलसचिव परीक्षा 2014, एसीएफ 2015, जेई 2013 का रुका परिणाम जल्द घोषित करने के लिए काम चल रहा है। पीसीएस 2018, समीक्षा अधिकारी 2017, सहित लगभग दर्जनभर सीधी भर्ती का परिणाम भी कई साल से जारी नहीं हुआ है। इसके मद्देनजर आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश अधिकारियों व कर्मचारियों का शनिवार व रविवार को मिलने वाला अवकाश खत्म कर दिया गया है। इससे आयोग में अब प्रमुख त्योहारों को छोड़कर सप्ताह में सातों दिन काम होगा।
अगस्त से जारी होंगे परिणाम : आयोग में जिस तेजी से काम चल रहा है, उसके अनुरूप अगस्त में कई परीक्षाओं का परिणाम जारी हो सकता है। जबकि पीसीएस-2017 को परिणाम सितंबर के प्रथम पखवाड़ा में जारी करने की तैयारी है।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment