Searching...
Saturday, September 1, 2018

UPPSC : प्रदेश को मिली 2388 स्टॉफ नर्स, परिणाम घोषित, 1993 पद रह गए खाली

स्टॉफ नर्स महिला के लिए 2388 का चयन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण महकमे में स्टॉफ नर्स महिला की जल्द नियुक्तियां होगी। उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने स्टॉफ नर्स महिला परीक्षा 2017 का परिणाम शनिवार शाम जारी कर दिया है। इसमें 2388 का चयन किया गया है, जबकि 1993 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने से खाली रह गए हैं। इन पदों को अगली भर्ती में जोड़ने की संस्तुति की गई है।

यूपीपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स महिला के 4381 पदों के लिए 17 दिसंबर 2017 को लिखित परीक्षा लखनऊ व इलाहाबाद के विभिन्न केंद्रों पर कराई थी। परीक्षा में 23394 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि यूपीपीएससी के कार्यालय में आवेदन पत्र की होने की निर्धारित तारीख 16 मार्च, 2018 तक 20408 अभ्यर्थियों ने ही अपने अभिलेख आदि प्रस्तुत किए। ऐसे में 20408 अभ्यर्थियों को आधार बनाकर परिणाम घोषित किया गया। ये परीक्षा कुल 100 अंकों की हुई जिसमें 85 अंक लिखित परीक्षा के लिए तय हुए। वहीं, अनुभव के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र में संविदा के आधार पर नियुक्त होने वालों को अधिकतम 15 अंक तय किए गए। सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा के 4381 पदों में से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र के लिए 3628 पद आवंटित थे, इसके सापेक्ष 1830 सफल हुए हैं। वहीं, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उप्र के लिए 753 पद तय थे।

0 comments:

Post a Comment