Searching...
Thursday, August 2, 2018

पीसीएस - 2018 : प्रारंभिक परीक्षा केंद्र निर्धारण चुनौती, 19 अगस्त 2018 को होनी है परीक्षा

पीसीएस 2018 : प्रारंभिक के परीक्षा केंद्र निर्धारण चुनौती

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 में परीक्षा केंद्र को लेकर अभ्यर्थी सशंकित हैं। उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपी पीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चार से पांच सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनाकर आगामी परीक्षा में भी असमंजस पैदा कर दिया है। परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर होनी है, इसके लिए कई बदलाव भी हो चुके हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र भी अभ्यर्थियों के गृह जिले से दूर निर्धारित किए जाने की फिर आशंका जताई जा रही है। यूपी पीएससी की ओर से पीसीएस/ वन विभाग 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को होनी है। इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में केंद्रों का चयन किया जा रहा है। यूपी पीएससी ने जिलों के प्रशासन से प्राप्त सूची के आधार पर परीक्षा केंद्रों में मानक को तय करने के लिए अपने प्रतिनिधियों को भी भेजना शुरू कर दिया है। तैयारी है कि आठ अगस्त तक परीक्षा केंद्र तय कर लिए जाएंगे। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों में तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने 29 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा दी है। इस भर्ती में परीक्षा केंद्र यूपी पीएससी ने चार से पांच सौ किलोमीटर दूर भी दिए थे, जबकि यूपी पीएससी ने पहले दावा किया था कि परीक्षा केंद्र गृह जिले या इसके आसपास दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment