Searching...
Friday, August 17, 2018

रेलवे : असमंजस के बावजूद 87 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 20 अगस्त को होगी अगली परीक्षा

असमंजस के बावजूद 87 फीसद ने दी परीक्षा

रेलवे परीक्षा के लिए और तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

जासं, इलाहाबाद : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप-सी की परीक्षा के लिए रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेर बढ़ा दिए हैं। तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर पांच मिनट रुकने के पश्चात अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगी। स्पेशल गाड़ी दानापुर-सिकंदराबाद, बरौनी-सिकंदराबाद दरभंगा-इंदौर तक जाएगी। गाड़ी संख्या 03265 दानापुर-सिकंदराबाद एक्जाम विशेष गाड़ी 18 अगस्त को रात में 10.30 बजे दानापुर स्टेशन से चलेगी। अगली सुबह सात बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर और दूसरे दिन दोपहर में एक बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03266 सिकंदराबाद से 21 अगस्त को रात में नौ बजे चलेगी। अगले दिन आधी रात के बाद 12.40 बजे छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह 10 बजे दानापुर में पहुंचने का समय है। गाड़ी संख्या 05551 दरभंगा-इंदौर एक्जाम विशेष गाड़ी 18 अगस्त को दरभंगा से रात में 11 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर में दो बजे इलाहाबाद छिवकी और दूसरे दिन दोपहर में साढ़े 12 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05552 इंदौर से 21 अगस्त को शाम को आठ बजे चलेगी। अगले दिन शाम को 5.25 बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन और दूसरी सुबह आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05269 बरौनी-सिकंदराबाद एक्जाम विशेष गाड़ी 18 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे बरौनी से चलेगी। अगले दिन सुबह पांच बजे इलाहाबाद छिवकी और दूसरे दिन सुबह साढ़े 11 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05270 सिकंदराबाद से शाम को सात बजे चलेगी। अगले दिन रात में 10.40 बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन और दूसरी सुबह 10.50 बजे बरौनी स्टेशन पर पहुंचेगी। तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर आते-जाते समय पांच विकेट रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment