Searching...
Friday, August 17, 2018

एसीएफ / आरएफओ 2017 की मुख्य परीक्षा की तैयारी तेज, मुख्य परीक्षा 10 से 20 सितम्बर के बीच प्रस्तावित

एसीएफ/आरएफओ 2017 मुख्य परीक्षा की तैयारी तेज

सदस्यों की नियुक्ति इस माह होने के आसार नहीं

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी (सामान्य चयन व विशेष चयन/बैकलॉग) (प्रारंभिक) 2017 की मुख्य परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ में होगी। उप्र लोकसेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क जमा करने को कहा है जिसे यूपीपीएससी की वेबसाइट पर बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। परीक्षा की तारीख और अन्य कार्यक्रम जल्द ही जारी होंगे।

सहायक वन संरक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम यूपीपीएससी ने तीन अगस्त को जारी किया था जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2274 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांक भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी उसे 23 अगस्त तक देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा 10 से 20 सितंबर तक इलाहाबाद व लखनऊ में होना प्रस्तावित है। इसके अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन / परीक्षा शुल्क जमा करने को यूपीपीएससी ने विज्ञप्ति वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर अपलोड कर दी है। परीक्षा नियंत्रक दया शंकर पांडेय के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क एसबीआइ मॉप्स के पोर्टल से एसबीआइ या 55 अन्य बैंकों में से किसी एक के माध्यम से जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद फार्म सबमिट करके परंपरागत आवेदन पत्र, मुख्य परीक्षा से संबंधित अन्य निर्देश व यूपीपीएससी को उसकी कापी भेजने के लिए पता पर्ची वेबसाइट से ही अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरकर सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ सचिव के नाम भेजना होगा।

0 comments:

Post a Comment