Searching...
Thursday, September 6, 2018

UPPSC : 5 सितम्बर को पुनरीक्षित परिणाम जारी, एसीएफ/ आरएफओ मेंस में 107 और अभ्यर्थियों को मौका

ज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपीपीएससी ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के पुनरीक्षित परिणाम में केवल 107 अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है। इन अभ्यर्थियों के ई-मेल पर परंपरागत आवेदन पत्र भेज दिए गए हैं जिसे भरकर और संबंधित शैक्षिक अभिलेख सहित 10 सितंबर को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।

यूपीपीएससी ने एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम तीन अगस्त को घोषित किया था। इसके बाद तमाम अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिए जिनका निस्तारण करते हुए उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी ने पांच सितंबर को पुनरीक्षित परिणाम जारी किया, जिसमें 107 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। सचिव जगदीश की ओर से इन सभी सफल अभ्यर्थियों से कहा गया है कि अपने ई-मेल से परंपरागत आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट करा लें। उसे भरकर सभी शैक्षिक अभिलेखों के साथ परीक्षा के पहले दिन 10 सितंबर को निर्धारित केंद्र पर पहुंचें। साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी 225 रुपये, एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी 105 रुपये और पीएच (दिव्यांग) श्रेणी के अभ्यर्थी 25 रुपये निर्धारित शुल्क यूपीपीएससी के प्रतिनिधि के पास जमाकर शुल्क रसीद प्राप्त कर लें। इस रसीद की एक प्रति परंपरागत आवेदन पत्र तथा शैक्षिक अभिलेखों के साथ संलग्न कर यूपीपीएससी के प्रतिनिधि के पास जमा करें। ऐसी प्रक्रिया पूरी न करने वालों का अभ्यर्थन यूपीपीएससी निरस्त कर देगा।एसीएफ/आरएफओ मेंस में 107 और अभ्यर्थियों को मौका

0 comments:

Post a Comment