आरओ-एआरओ (प्री) 2017 का परिणाम जल्द
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी यानि आरओ-एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। यूपीपीएससी का दावा है कि स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया के बाद आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। कुल 465 पदों पर भर्ती होनी है, जबकि 350 पदों पर भर्ती के लिए हुई आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 पेपर लीक होने और लखनऊ में एफआइआर के बाद सीबीसीआइडी की जांच में उलझ गई है। सचिव जगदीश ने अब स्थिति को कुछ साफ करते हुए बताया है कि शासन के निर्देश को देखते हुए पहली प्राथमिकता स्टाफ नर्स के 3838 पदों पर भर्ती करना है। आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 2017 का परिणाम देने की तैयारी है। आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में फिलहाल कोई बाधा नहीं है।
0 comments:
Post a Comment