रेलवे परीक्षा की ई-कॉल लेटर डाउन लोडिंग शुरू
इलाहाबाद : नौ अगस्त से शुरू हो रही रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट और तकनीकी पद की परीक्षा के लिए ई-कॉल लेटर डाउन लोड होने शुरू हो गए हैं। जिनकी परीक्षा चार दिन पश्चात है, वे आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर ई-कॉल लेटर डाउन लोड कर सकते हैं। नौ अगस्त से रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद 11 जिलों में 44 केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर बेस टेस्ट) की परीक्षा लेगा। पहले चरण में सीबीटी टेस्ट होने जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा 10 दिनों तक चलेगी। सुबह 10 से 11, दोपहर में दो से तीन और शाम को चार से पांच बजे के बीच होगी। आरआरबी इलाहाबाद की परीक्षा इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में होगी। आरआरबी गोरखपुर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और हल्द्ववानी में परीक्षा लेगा। गाजियाबाद और नोएडा में आरआरबी चंडीगढ़ की परीक्षा होगी। आरआरबी इलाहाबाद चेयरमैन एसएएम नकवी ने दी।
0 comments:
Post a Comment